scorecardresearch
 

RSS से नाता, बृजभूषण के करीबी... कौन हैं संजय सिंह जिनके WFI अध्यक्ष बनने पर साक्षी मलिक ने छोड़ दी कुश्ती

RSS से जुड़े संजय सिंह वाराणसी के रहने वाले हैं और बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी हैं. संजय सिंह 'बबलू' को कुश्ती से बेहद लगाव है वह कुश्ती संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. बृजभूषण के वफादार और यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय को 40 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी अनीता श्योराण को 7 वोट मिले.

Advertisement
X
बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह (दाएं) WFI के नए अध्यक्ष बने हैं.
बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह (दाएं) WFI के नए अध्यक्ष बने हैं.

कुश्ती की दुनिया में आज 2 बड़े घटनाक्रम हुए. पहला रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) को नया अध्यक्ष मिल गया. WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह नए अध्यक्ष बने हैं. दूसरा महिला पहलवान साक्षी मलिक ने आज कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने रुंधे गले से कहा कि बृजभूषण शरण सिंह का बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी  WFI का अध्यक्ष चुना जाता है, तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं. बृजभूषण के वफादार और यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय को 40 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी अनीता श्योराण को 7 वोट मिले. 

Advertisement

भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव में संजय सिंह और उनके पैनल ने अधिकांश पदों पर आसानी से जीत हासिल कर ली है. RSS से जुड़े संजय सिंह वाराणसी के रहने वाले हैं और बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी हैं. संजय सिंह मूल रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के रहने वाले हैं. इस समय वो वाराणसी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. संजय सिंह बबलू पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से कुश्ती संघ से जुड़े हैं और बृजभूषण शरण सिंह के काफी नजदीकी माने जाते हैं. वो 2008 से ही वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष हैं. संजय सिंह बबलू का 2009 में प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुआ था.

संजय सिंह को कुश्ती से है लगाव

संजय सिंह 'बबलू' को कुश्ती से बेहद लगाव है वह कुश्ती संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. वह कई बार संघ की कार्य समिति में भी शामिल रह चुके हैं. इसके अलावा वह भारतीय कुश्ती संघ का नेतृत्व करने के लिए विदेश में भी दौरा कर चुके हैं. ऐसा कहा जाता है कि पूर्वांचल की महिला पहलवानों को आगे लाने में संजय सिंह बबलू का अहम किरदार रहा है.

Advertisement

जीत के बाद क्या बोले नए WFI अध्यक्ष

निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण की खेल में जबरदस्त रुचि को देखते हुए ये उम्मीद जताई जा रही है कि संजय सिंह नीतिगत निर्णयों में उनसे सलाह लेंगे. संजय सिंह ने अपनी बड़ी जीत के बाद कहा कि यह देश के उन हजारों पहलवानों की जीत है, जिन्हें पिछले 7-8 महीनों में हार का सामना करना पड़ा है.

चुनाव में किसे कितने वोट मिले?

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण का पैनल महासचिव का प्रमुख पद जीतने में कामयाब रहा, क्योंकि RSPB के पूर्व सचिव प्रेम चंद लोचब ने दर्शन लाल को हरा दिया. प्रेमचंद लोचब को जहां 27 वोट मिले, वहीं दर्शनलाल को 19 वोट मिले. नेशनल हाईवेज पर फूड ज्वाइंट्स की चेन चलाने वाले और बृजभूषण सिंह का विरोध करने वाले पहलवानों के करीबी माने जाने वाले देवेंदर सिंह कादियान ने आईडी नानावटी को हराकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद का दावा किया है. देवेंदर को जहां 32 वोट मिले, वहीं आईडी नानावटी को महज 15 वोट मिले.

कार्यकारिणी के पांचों सदस्य भी बृजभूषण खेमे के

दिल्ली के जयप्रकाश को (37 वोट), पश्चिम बंगाल के असित कुमार साहा को (42 वोट), पंजाब के करतार सिंह को (44 वोट) और मणिपुर के एन फोनी को (38 वोट) ने चुनाव जीतकर उपाध्यक्ष के सभी 4 पदों पर बृजभूषण खेमे का कब्जा कर लिया है. वहीं, मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव, जो मतदान के लिए नहीं आए, उन्हें उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में सिर्फ 5 वोट मिले. उत्तराखंड के सत्यपाल सिंह देशवाल बृजभूषण खेमे से हैं, वह नए कोषाध्यक्ष बने हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के दुष्यंत शर्मा को 34-12 से हराया है. कार्यकारिणी के पांचों सदस्य भी निवर्तमान मुखिया के खेमे से थे.
 

Advertisement

संजय सिंह को लेकर साक्षी मलिक ने क्या कहा?

साक्षी मलिक रोते हुए ने कहा कि हम 40 दिनों तक सड़कों पर सोए और देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए. बूढ़ी महिलाएं आईं. ऐसे लोग आए जिनके पास खाने कमाने के लिए नहीं है. हम नहीं जीत पाए, लेकिन आप सभी का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि हमने पूरे दिल से लड़ाई लड़ी, लेकिन WFI का अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी चुना जाता है तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं. इस दौरान साक्षी ने अपने जूते उठाकर मेज पर रख दिए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement