scorecardresearch
 

चेपक का 'चीता' बनने से 38 रन दूर रह गए सचिन!

सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को दो छक्के लगाकर चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत को यादगार जीत दिलाई लेकिन वह चेपक में स्थित एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने से 38 रन दूर रह गए.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को दो छक्के लगाकर चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत को यादगार जीत दिलाई लेकिन वह चेपक में स्थित एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने से 38 रन दूर रह गए.

Advertisement

कभी चेपक स्टेडियम नाम से मशहूर इस क्रिकेट आयोजन स्थल पर भारत के सुनील गावस्कर ने 12 टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 1018 रन बनाए हैं लेकिन इस मैदान पर अपने करियर का शायद आखिरी टेस्ट खेलने वाले सचिन 970 रन ही बना सके.

सचिन ने चेन्नई में 10 टेस्ट मैचों में पांच शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 970 रन जुटाए हैं. यहां उनका औसत 88.18 का रहा है. सचिन दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं.

गावस्कर ने इस ऐतिहासिक मैदान पर तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. उनका औसत 59.88 रहा है. गावस्कर ने इस मैदान पर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर की सबसे बड़ी (236 नाबाद) खेली थी.

सचिन भले ही गावस्कर के सबसे अधिक रनों का रिकार्ड नहीं तोड़ पाए लेकिन इस मैदान पर सबसे अधिक पांच शतकों का रिकार्ड उनके नाम है. शतकों की दौड़ में गावस्कर (3) दूसरे क्रम पर हैं.

Advertisement

चेपक में गुंडप्पा विश्वनाथ ने 10 मैचों में 785 रन बनाए हैं जबकि वीरेंद्र सहवाग ने छह मैचोंे में 81 के औसत से 729 रन जोड़े हैं. सहवाग ने इस मैदारन पर एकमात्र तिहरा शतक (319) लगाया है.

Advertisement
Advertisement