भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से छुट्टी के बाद उन्होंने अपने बचपन के दोस्त जॉयदीप को जीवन के कठिन दौर में साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया.
अस्पताल से निकलने के बाद गांगुली ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा, 'हम अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल आते हैं. यह सच साबित हुआ. मैं वुडलैंड्स अस्पताल और उत्कृष्ट देखभाल के लिए सभी डॉक्टरों को धन्यवाद देता हूं. मैं बिल्कुल ठीक हूं. उम्मीद है कि जल्द ही वापसी करूंगा.'
#WATCH | "I thank the doctors at the hospital for the treatment. I am absolutely fine," says BCCI President Sourav Ganguly after being discharged from Kolkata's Woodlands Hospital. pic.twitter.com/BUwsz5h1FQ
— ANI (@ANI) January 7, 2021
गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त के लिए भावुक संदेश लिखा, 'जॉयदीप मैं तुम्हें 40 साल से जानता हूं. और अब तुम मेरे परिवार के सदस्य से कम नहीं हो. लेकिन तुमने इन 5 दिनों में मेरे लिए जो किया है, मैं उसे जीवनभर याद रखूंगा.'
अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि इलाज कर रहे डॉक्टर दादा के स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखेंगे. साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी कदम उठाए जाएंगे. हॉस्पिटल की सीईओ और एमडी डॉ. रूपाली बसु ने कहा कि दादा के स्वास्थ्य पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी. बसु ने कहा कि 48 साल के दादा का अगला मेडिकल परीक्षण 2-3 हफ्ते बाद होगा.
सौरव गांगुली को बुधवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होना था, लेकिन उनके आग्रह पर एक दिन बाद गुरुवार को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई. उन्हें शनिवार को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.
जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. देवी शेट्टी ने मंगलवार को कहा था, 'सौरव गांगुली फिट हैं और अब वह फिर से सामान्य जीवन की ओर लौट सकते हैं, जैसा कि वह पहले थे.'