scorecardresearch
 

क्या स्पेन जीतेगा इस बार का वर्ल्ड कप?

पूर्व विजेता स्पेन इस बार का वर्ल्ड कप जीत सकता है. उनकी टीम में जबर्दस्त तालमेल है और उसेक बूते ही वह मेजबान ब्राजील को हरा सकेंगे. यह अनुमान लगाया है स्विट्ज़रलैंड के सीआईईएस फुटबॉल ऑबजर्वेट्री ने. इसके लिए उसने सभी 32 टीमों का लेखाजोखा तैयार किया है.

Advertisement
X
Spain
Spain

Advertisement

पूर्व विजेता स्पेन इस बार का वर्ल्ड कप जीत सकता है. उनकी टीम में जबर्दस्त तालमेल है और उसेक बूते ही वह मेजबान ब्राजील को हरा सकेंगे. यह अनुमान लगाया है स्विट्ज़रलैंड के सीआईईएस फुटबॉल ऑबजर्वेट्री ने. इसके लिए उसने सभी 32 टीमों का लेखाजोखा तैयार किया है. उनके हर खिलाड़ी के करियर के उतार-चढ़ाव का अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है.

यह संस्था इस तरह के अध्ययन के लिए इकोनोमेट्रिक विधि का इस्तेमाल करती है. इसके लिए उसने हर खिलाड़ी के लीग मैच और पिछले दो साले के मैचों का अध्ययन किया. इसके अलावा उसके राष्ट्रीय टीम में प्रदर्शन तथा वर्ल्ड कप में उनके मैचों को भी उसमें शामिल किया गया. इस तरह के फॉर्मूले के आधार पर उन्होंने वर्ल्ड कप के आठों ग्रुप को एक साथ किया और पता लगाने का कोशिश की कि कौन सी टीमें आखिरी 16 में पहुंचेंगी. उन्होंने गणना के आधार पर बताया कि ब्राजील की टीम नीदरलैंड को हरा देगी जबकि जापान इटली से हार जाएगा.

Advertisement

फ्रांस नाइजीरिया को हरा देगा और पुर्तगाल रूस को. पहले नॉक आउट राउंड में स्पेन क्रोएशिया को हरा देगा जबकि इंग्लैंड कोलंबिया को हरा देगा और इक्वेडर अर्जेंटीना से हार जाएगा. जर्मनी बेल्जियम को बाहर का रास्ता दिखा देगा. इसके बाद सेमी फाइनल में ब्राजील फ्रांस को हरा देगा जबकि अर्जेंटीना स्पेन से हार जाएगा. उसका कहना है कि सबसे ज्यादा स्पर्धा ग्रुप सी में होगी जहां जापान, कोलंबिया, आइवरी कोस्ट और ग्रीस हैं. ग्रुप जी में भी कांटे की टक्कर रहेगी. उस ग्रुप में पुर्तगाल, जर्मनी, अमेरिका और घाना हैं.

Advertisement
Advertisement