scorecardresearch
 

मैक्लम को पीछे छोड़ना चाहेंगे सहवाग

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी वीरेन्द्र सहवाग 2 मार्च से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में न सिर्फ अपनी खोई लय को हासिल करने उतरेंगे, बल्कि वह इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम को पीछे छोड़ना चाहेंगे.

Advertisement
X
वीरेन्द्र सहवाग
वीरेन्द्र सहवाग

Advertisement

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी वीरेन्द्र सहवाग 2 मार्च से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में न सिर्फ अपनी खोई लय को हासिल करने उतरेंगे, बल्कि वह इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम को पीछे छोड़ना चाहेंगे.

चेन्नई में बल्ले के साथ नाकाम रहे सहवाग को फिर से मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत का मौका मिलेगा और ऐसे में टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. सहवाग खुद भी सीनियर सदस्य के तौर पर टीम मे अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे.

इस मैदान पर सहवान ने अब तक दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 197 रन बनाए हैं, जबकि मैक्लम चार पारियों में 293 रन बनाकर शीर्ष पर हैं. इस मैदान पर बना 225 रनों का सर्वश्रेष्ठ निजी योग भी मैक्लम का ही है.

Advertisement

सहवाग ने यहां दो अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन वह अब तक शतक लगाने में असफल रहे हैं. इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ निजी योग 96 रन है. युवा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजार ने भी यहां एक टेस्ट मैच खेलते हुए 159 रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement