राष्ट्रमंडल खेलों में कम से कम पांच स्वर्ण पदक जीतने का भरोसा जताते हुए बीजिंग ओलम्पिक खेलों के कांस्य पदक विजेता विजेन्द्र सिंह ने कहा है कि दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय मुक्केबाजों को घरेलू दर्शकों के समर्थन का लाभ मिलेगा.
ओलम्पिक खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा में देश के लिये पहला पदक जीतने वाले विजेन्द्र की इस सफलता से देश में मुक्केबाजों को काफी लाभ मिला है और इससे उनका मनोबल भी बढ़ा है.
विजेन्द्र ने कहा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों में मुक्केबाजी स्पर्धा के दौरान घरेलू दर्शकों के समर्थन से भारतीय मुक्केबाज नयी उंचाईयों तक पहुंचेंगे.’’ उन्होंने कहा,‘‘ पहले भारतीय मुक्केबाज केवल ओलम्पिक खेलों में भाग लेने से संतोष कर लिया करते थे लेकिन अब वे आत्मविश्वास के साथ रिंग में उतरते हैं और विरोधी खिलाड़ी के प्रहार का जम कर जवाब देते हैं.’’
विजेन्द्र ने कहा, ‘‘ मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेलों (2002) में भारतीय मुक्केबाजों ने तीन पदक जीते थे और मेलबर्न (2006) में हमने पांच पदक जीते थे और इस बार हमें आठ या नौ पदक जीतने की उम्मीद है.