छह बार की चैम्पियन 37 साल की सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ने चीन की युवा खिलाड़ी वांग किआंग को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त दी. 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने के लिए केवल 44 मिनट का समय लिया. साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम में सेरेना की यह 100वीं जीत है.
1️⃣0️⃣0️⃣ wins in New York.
Take a bow, @serenawilliams... https://t.co/RZCEZrBQ8L | #USOpen pic.twitter.com/b95dFEDejS
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2019
मैच के बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने कहा, 'मेरे मन में यह कभी नहीं आया था कि मैं 100 मैच जीत पाऊंगी.'
What 100 means...@serenawilliams | #USOpen | #WomenWorthWatching pic.twitter.com/OWivqCEtoG
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2019
सेरेना ने इस मैच में बेहद दमदार प्रदर्शन किया और विपक्षी खिलाड़ी को कोई मौका न देते हुए केवल 15 अंक गंवाए. दूसरे सेट में चीनी खिलाड़ी केवल चार अंक ही जीत सकी. सेरेना ने कुल 25 विनर दागे, जबकि वांग एक भी विनर नहीं लगा पाईं. वह केवल छठा गेम जीत पाई.
वांग ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उलटफेर करते हुए मौजूदा फ्रेंच ओपन चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-2 एश्ले बार्टी को मात दी थी. सेरेना सेमीफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से गुरुवार को भिड़ेंगी.