scorecardresearch
 

US Open: सेरेना की न्यूयॉर्क में 100वीं जीत, पहुंचीं सेमीफाइनल में

23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने के लिए केवल 44 मिनट का समय लिया.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स (AP)
सेरेना विलियम्स (AP)

Advertisement

छह बार की चैम्पियन 37 साल की सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ने चीन की युवा खिलाड़ी वांग किआंग को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त दी. 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने के लिए केवल 44 मिनट का समय लिया. साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम में सेरेना की यह 100वीं जीत है.

मैच के बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने कहा, 'मेरे मन में यह कभी नहीं आया था कि मैं 100 मैच जीत पाऊंगी.'

सेरेना ने इस मैच में बेहद दमदार प्रदर्शन किया और विपक्षी खिलाड़ी को कोई मौका न देते हुए केवल 15 अंक गंवाए. दूसरे सेट में चीनी खिलाड़ी केवल चार अंक ही जीत सकी. सेरेना ने कुल 25 विनर दागे, जबकि वांग एक भी विनर नहीं लगा पाईं. वह केवल छठा गेम जीत पाई.

Advertisement

वांग ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उलटफेर करते हुए मौजूदा फ्रेंच ओपन चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-2 एश्ले बार्टी को मात दी थी. सेरेना सेमीफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से गुरुवार को भिड़ेंगी.

Advertisement
Advertisement