scorecardresearch
 

विबंलडन 2017 : रोजर फेडरर 15वीं बार क्वार्टर फाइनल में

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. वह रिकार्ड 15वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. 18 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर ने चौथे दौर के मैच में बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-4 से मात देते हुए जीत हासिल की.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

Advertisement

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. वह रिकार्ड 15वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. 18 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर ने चौथे दौर के मैच में बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-4 से मात देते हुए जीत हासिल की.

विंबलडन में फेडरर का जलवा

देर रात खेले गए मैच में फेडरर ने 97 मिनट में जीत दर्ज की. फेडरर की दिमित्रोव पर यह लगातार छठी जीत है. सात बार के विंबलडन विजेता फेडरर क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से दो-दो हाथ करेंगे. फेडरर की नजर अपने 19वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर है. पिछले साल विंबल्डन के फाइनल में पहुंचने वाले राओनिक ने जर्मनी के एलेक्जेंडेर ज्वेरेव को 4-6, 7-5, 4-6, 7-5, 6-1 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

थॉमस बर्डिख ने बनाई अंतिम आठ में जगह

चेक गणराज्य के टेनिस खिलाड़ी थॉमस बर्डिख ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विबंलडन में डोमिनिक थीम को मात देते हुए अंतिम आठ में जगह बना ली है. बर्डिख ने थीम को पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में कड़े मुकाबले में 6-3, 6-7 (1), 6-3, 3-6, 6-3 से मात दी.

 

Advertisement
Advertisement