scorecardresearch
 

विंबलडन 2017: सानिया मिर्जा दूसरे दौर में पहुंची, फेडरर और जोकोविच भी आगे बढ़े

भारतीय स्टार सानिया मिर्जा विंबलडन के डबल्स मुकाबलो के दूसरे दौर में जगह बना ली है. सानिया मिर्जा गुरुवार को तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गईं. सानिया ने अपनी बेल्जियाई जोड़ीदार क्रीस्टीन फ्लिपकिंस के साथ जापान की नाओमी ओसाका और चीन की शुआई झांग को पराजित किया.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

Advertisement

भारतीय स्टार सानिया मिर्जा विंबलडन के डबल्स मुकाबलो के दूसरे दौर में जगह बना ली है. सानिया मिर्जा गुरुवार को तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गईं. सानिया ने अपनी बेल्जियाई जोड़ीदार क्रीस्टीन फ्लिपकिंस के साथ जापान की नाओमी ओसाका और चीन की शुआई झांग को पराजित किया.

विंबलडन के दूसरे दौर में सानिया

सानिया और क्रीस्टीन ने यह मैच एक घंटे 12 मिनट में 6-4, 6-3 से जीता. इसके अलावा पुरुष युगल में भारत के पूरब राजा और द्विज शरण भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. द्विज और पूरब ने ब्रिटेन के केल एडमंड्स और पुर्तगाल के जोआओ सौसा को 7-6(2), 3-6, 6-4, 7-6(8) से हराया.

तीसरे दौर में फेडरर

स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सर्बिया के दुसान लाजोविच को आसानी से 7-6,6-3,6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है. पहले सेट में एक समय पर लाजोविच 3-1 से आगे थे इसके बाद फेडरर ने अपना असली खेल दिखाया और लाजोविच को वापसी का मौका नहीं दिया और मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

Advertisement

जोकोविच पहुंचे दूसरे दौर में

जोकोविच ने दूसरे दौर में चेक गणराज्य के एडम पावलासेक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-1 से मात दी. यह मैच एक घंटे 33 मिनट चला. जोकोविच ने इससे पहले 2011, 2014 और 2015 में विंबलडन खिताब जीता था. वह कोर्ट नंबर एक पर खेले गए इस मैच में शुरू से ही हावी हो गए और उन्होंने अपने अनुभवहीन प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया.

 

Advertisement
Advertisement