scorecardresearch
 

विंबल्डन 2015: नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स ने जीते पहले मुकाबले

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ियो सर्बिया के नोवाक जोकोविच और अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने विंबल्डन में जीत के साथ आगाज किया. जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया.

Advertisement
X
नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ियो सर्बिया के नोवाक जोकोविच और अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने विंबल्डन में जीत के साथ आगाज किया. जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया.

Advertisement

वह अगले दौर में फिनलैंड के जार्को नीमिनेन से भिड़ेगे. नीमिनेन ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट को मात दी. यह हेविट का आखिरी विंबल्डन था. दूसरी तरफ सेरेना ने छठे विंबलडन खिताब के अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पहले दौर में रूस की क्वालीफायर मार्गारिटा गासपारयान को एकतरफा मुकाबले में 6-4, 6-1 से शिकस्त दी.

2015 में पहले ही ऑस्ट्रेलियाई और फ्रेंच ओपन जीतकर कैलेंडर स्लैम के लिए चुनौती पेश कर रही सेरेना के लिए ऑल इंग्लैंड पर पिछले दो साल अच्छे नहीं रहे और उन्हें चौथे और तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था. सेरेना को अब बुधवार को दूसरे दौर में दुनिया की 93वें नंबर की खिलाड़ी हंगरी की टिमिया बाबोस का सामना करना है जिन्होंने चेक गणराज्य की पेत्रा चेत्कोवस्का को 7-6, 6-3 से शिकस्त दी. सेरेना ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, 'मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. अभी एक ही मैच खेला है लेकिन यहां विंबल्डन में दोबारा आकर अच्छा लग रहा है. अतीत में मैंने यहां इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि यहां की मेरे साथ अच्छी यादें जुड़ी हैं.'

Advertisement

सेरेना ने आसानी से जीता मुकाबला
बीस बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना को अब तक एक भी टूर खिताब जीतने में नाकाम रही रूस की दुनिया की 113वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई. सेरेना ने इससे पहले 2003-04 में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब एक साथ अपने नाम किए थे लेकिन उन्होंने कभी एक ही सत्र में विंबल्डन, ऑस्ट्रेलियन, फ्रेंच और यूएस ओपन के खिताब नहीं जीते. विमेन सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में चेक गणराज्य की 11वीं वरीय कैरोलिना प्लिसकोवा ने अमेरिका की ईरीना फालकोनी को कड़े मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-1 से हराया जबकि बेलारूस की 23वीं वरीय विक्टोरिया अजारेंका ने एस्टोनिया की एनेट कोनटावीट को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराया.

क्या रहे बाकी मुकाबलों के नतीजे...
इटली की 24वीं वरीय फ्लाविया पेनेटा को हालांकि कजाखस्तान की जारिना दियास के खिलाफ 3-6, 6-2, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो पहले दौर में ही उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. उन्हें पिछले साल की जूनियर चैंपियन येलेना ओस्तापेनको ने 6-2, 6-0 से हराया. दूसरी तरफ मेंस सिंगल्स में क्रोएशिया के नौवें वरीय मारिन सिलिच, ऑस्ट्रेलिया के 26वें वरीय निक किरगियोस और स्पेन के मार्सेल गे्रनोलर्स दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे, सिलिच ने जापान के हिरोकी मोरिया को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया जबकि क्रिरगियोस ने अर्जेंटीना के डिएगो शवाट्रजमैन को 6-0, 6-2, 7-6 से शिकस्त दी. ग्रेनोलर्स ने सर्बिया के यांको टिप्सरेविच को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया.

Advertisement
Advertisement