रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया की जोड़ी ने बुधवार को सबको हैरान करते हुए अमेरिकी जोड़ी माइक और बॉब ब्रायन को हराकर विंबलडन के मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली.
बोपन्ना और रोमानिया के मर्जिया की 9वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दो घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में तीन बार के चैंपियन को 5-7, 6-4, 7-6, 7-6 से हराया. बोपन्ना और मर्जिया ने 31 विनर लगाए जिनमें से 17 ऐस थी और पांच में से तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए. अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त जीन जूलियन रोजर और होरिया तेकाउ की जोड़ी से होगा जिन्होंने दूसरे क्वार्टर फाइनल में मार्सिन मेत्कोवस्की और नेनाद जिमोंजिच की 7वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराया.
मिक्स्ड डबल्स में जीती सानिया-सोरेस की जोड़ी
इस बीच सानिया मिर्जा और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. सानिया और सोरेस की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्रोएशिया के मारिन डी और अना कोंजुह को 6-3, 7-5, 6-3 से हराया.
यादलापल्ली का सफर खत्म
जूनियर सिंगल्स में 15वीं वरीयता प्राप्त प्रांजला यादलापल्ली की हार के साथ ही भारत की चुनौती खत्म हो गई. वह अमेरिका की मिशेला गोर्डन से 2-6, 3-6 से हार गई. लड़कों के डबल्स में सुमित नागल और वियतनाम के नैम होआंग लि ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.