scorecardresearch
 

सेरेना-शारापोवा की गैरमौजूदगी में विंबलडन को मिलेगी नई चैंपियन

2015 और 2016 में खिताब जीतने वाली सेरेना सितंबर में मां बनेंगी और उनके कोर्ट से दूर रहने से शीर्ष स्तर पर एक खालीपन आ गया.

Advertisement
X
शारापोवा-सेरेना
शारापोवा-सेरेना

Advertisement

सेरेना विलियम्स बच्चे के जन्म की तैयारियों में जुटी हैं, तो मारिया शारापोवा जांघ की चोट के कारण 3 जुलाई से शुरू हो रहे विंबलडन में नहीं खेल पाएंगी. इस वजह से सभी खिलाड़ियों के पास इस ग्रैंड स्लैम में ट्रॉफी हथियाने का बराबरा का मौका होगा.

प्रेग्नेंट सेरेना विलियम्स ने कराया न्यूड फोटोशूट, दिखाया बेबी बंप

2015 और 2016 में खिताब जीतने वाली सेरेना सितंबर में मां बनेंगी और उनके कोर्ट से दूर रहने से शीर्ष स्तर पर एक खालीपन आ गया. उधर, उम्मीद थी कि डोपिंग प्रतिबंध से वापसी के बाद रूसी स्टार शारापोवा इसे भरने में सफल रहेंगी. लेकिन मांसपेशियों में चोट के कारण उन्हें महज तीन टूर्नामेंट खेलने के बाद विंबलडन क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

सेरेना 23 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. उनकी और शारापोवा की गैरमौजूदगी में स्टार खिलाड़ियों की कमी दिखती है. ऐसे में साल के इस तीसरे ग्रैंड स्लैम में किसी भी खिलाड़ी को प्रबल दावेदार नहीं कहा जा सकता. इससे अन्य खिलाड़ियों को सुर्खियों में आने का मौका मिला, जैसे लाटविया की येलेना ओस्टापेंको ने फ्रेंच ओपन में सभी को चौंकाते हुए खिताब जीता था.

Advertisement

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एंजलिक कर्बर ने कहा, 'निश्चित रूप से, अगर सेरेना नहीं खेल रही हैं, तो यह थोड़ा अलग ही होगा. सबकुछ संभव है, विशेषकर इन दो हफ्तों में. अभी काफी अच्छी खिलाड़ी आ रही हैं, वे बड़े टूर्नामेंट जीत सकती हैं.' बीस वर्षीय ओस्टापेंको रोलां गैरां के फाइनल में सिमोना हालेप को हराकर खिताब जीता. जिससे वह रैंकिंग में 47वें स्थान से उछलकर 13वें स्थान पर पहुंच गईं.

 

Mood lol

A post shared by Serena Williams (@serenawilliams) on

 

 

Advertisement
Advertisement