मौजूदा विम्बलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच और सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर सोमवार से शुरू होने वाले अपने पसंदीदा विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के लिए फिर से तैयार हैं, ये बात और है कि ऑल इंग्लैंड क्लब में इस बार उनके लिये चुनौती आसान नहीं होगी.
इस बार कड़ा होगा मुकाबला
महिला वर्ग में भी मुकाबला कड़ा होने की संभावना है तथा सेरेना विलियम्स को मारिया शारापोवा और पिछली बार की चैंपियन पेत्रा क्वितोवा की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. हर बार की तरह इस बार भी पुरूष वर्ग में मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है. फेडरर, एंडी मर्रे और राफेल नडाल ने विम्बलडन से पहले घसियाले कोर्ट पर होने वाले टूर्नामेंट जीतकर अपनी पुख्ता तैयारियों का सबूत पेश किया है. दूसरी तरफ जोकोविच ने साफ कर दिया है कि फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्टैन वावरिंका से फाइनल में हारने के बाद भले ही उन्होंने कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है लेकिन वह विम्बलडन के लिए तैयार हैं.
फाइनल में पहुंचने की हैट्रिक लगाना चाहते हैं जोकोविच
जोकोविच दो बार से लगातार विम्बलडन के फाइनल में पहुंच रहे हैं, 2013 में उन्हें मर्रे ने हरा दिया था लेकिन पिछले साल वह पांच सेट तक चले मुकाबले में फेडरर को हराने में सफल रहे थे. उन्हें खुद से इस बार भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। जोकोविच ने कहा, 'पिछले दो वर्षों से मैं विम्बलडन से पहले कोई अभ्यास टूर्नामेंट नहीं खेलता लेकिन मैंने दो साल पहले फाइनल खेला और पिछले साल विजेता बना था.' जोकोविच अपने अभियान की शुरुआत जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर के खिलाफ करेंगे, यह मैच सेंटर कोर्ट पर खेला जाएगा.
इनपुट: भाषा