नोवाक जोकोविच ने रविवार को चौथे विंबलडन ग्रैंड स्लैम का जश्न सेंटर कोर्ट की घास की जुगाली कर मनाया.
सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने केविन एंडरसन को 6-2, 6-2, 7-6 (7/3) से हराकर चौथा खिताब अपने नाम किया. इससे पहले वह 2011, 2014 और 2015 में ट्रॉफी जीत चुके हैं.
विंबलडन खिताब पर जोकोविच का कब्जा, जीता 13वां ग्रैंड स्लैम टाइटल
“@DjokerNole - back at the top of the game”#Wimbledon #TakeOnHistory pic.twitter.com/Fw10rdz1gb
— Wimbledon (@Wimbledon) July 15, 2018
उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘यह घास सचमुच काफी स्वादिष्ट लगी. मैंने इस साल जश्न मनाने के लिए दोगुनी घास खाई.’
जोकोविच का सेंटर कोर्ट पर घास मुंह में डालना तब से विंबडन परंपरा बन गई है, जब उन्होंने 2011 फाइनल में राफेल नडाल को हराकर सबसे पहले ऐसा किया था.