बेहद रोमांचक और कड़े मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-8 दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने वर्ल्ड नंबर-2 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात दी. इसके साथ ही एंडरसन ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन से फेडरर को बाहर का रास्ता दिखाया और पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली.
एंडरसन ने बुधवार को मौजूदा विजेता फेडरर को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में पांच सेट तक चले मेराथन मुकाबले में 2-6, 6-7 (7-5), 7-5, 6-4, 13-11 से मात दी.
A moment @KAndersonATP will never forget#Wimbledon pic.twitter.com/Gs8wWMU3at
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2018
एंडरसन को यह मैच जीतने में चार घंटे 13 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा. पहले सेट में एंडरसन फेडरर के खेल के समीप भी नहीं थे, लेकिन दूसरे सेट से उन्होंने जबर्दस्त सुधार करते हुए फेडरर को काफी भगाया. फेडरर हालांकि दूसरे सेट जीतन में भी कामयाब रहे.
तीसरे सेट में फेडरर मात खा गए और यह सेट एंडरसन की वापसी का गवाह बना. यहां से बाकी के दोनों सेट जीत एंडरसन ने फेडरर के नौवें विंबलडन खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया.
फेडरर से तेज सर्विस करने वाले एंडरसन ने इस मैच में 18 ऐस लगाए, जबकि फेडरर सिर्फ 16 ऐस ही लगा सके. एंडरसन ने 65 विनर्स लगाए और फेडरर ने 61.
सेमीफाइनल में एंडरसन का सामना कनाडा के मिलोस राओनिक और अमेरिका के जॉन इस्नर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.