विंबलडन में भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को अपना दम दिखाया है. महिला डबल्स में सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी के बाद लिएंडर पेस और हिंगिस ने एलेक्जेंडर पेया और टिमिया बाबोस की जोड़ी को हराकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीत लिया है. इतना ही नहीं, युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने भी लड़को के डबल्स में परचम लहराया है.
रविवार को लिएंडर पेस ने मार्टिना हिंगिस के साथ विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीतकर करियर की 16वीं ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पेस-हिंगिस ने फाइनल में एकतरफा मुकाबले में एलेक्जेंडर पेया और टिमिया बाबोस की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया. पेस-हिंगिस की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय-स्विस जोड़ी ने ऑस्ट्रिया-हंगरी की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-1 6-1 से हराया. यह मुकाबला केवल 40 मिनट चला. दोनों की इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है.
यह पेस का कुल आठवां और मार्टिना हिंगिस के साथ दूसरा मिक्स्ड डबल्स खिताब है. दोनों ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था. साथ ही 42 साल के पेस पुरुष युगल के आठ ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. पेस की जीत के साथ इस साल भारत के लिए विंबलडन खासा सफल रहा क्योंकि देश के खाते में इस बार कुल तीन खिताब गए हैं.More good news from @Wimbledon. Congrats again @mhingis. @Leander your accomplishments are truly inspiring & they make us very proud.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2015
इससे पहले सानिया ने हिंगिस के ही साथ महिला डबल्स का खिताब जीता था, जबकि सुमित नागल ने वियतनाम के हुआंग ली के साथ लड़कों का डबल्स खिताब जीता.
सुमित नागल की फाइल फोटो
एक घंटे तीन मिनट तक चला मैच
नागल और हुआंग ली की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका के रीली ओपेल्का और जापान के अकीरा संतिलान की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एक घंटे तीन मिनट तक चले मैच में 7-6, 6-4 से पराजित किया. भारत और वियतनामी जोड़ी को पहले सेट में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों ने इस सेट में एक. एक ब्रेक प्वाइंट हासिल किया, लेकिन टाईब्रेकर में नागल और हुआंग ली ने 7-4 से जीत दर्ज की.
दूसरे सेट में उन्हें ब्रेक प्वाइंट का एक मौका मिला और उन्होंने उसे भुनाने में कोई गलती नहीं की. ओपेल्का और सांतिलान इस सेट में एक बार भी सर्विस तोड़ने की स्थिति में नहीं पहुंचे.
-इनपुट भाषा से