ग्रास कोर्ट पर होने वाले एकमात्र ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में शुक्रवार को भारत के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस, चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गए. इसके साथ ही पेस का विंबलडन में दूसरी बार खिताब जीतने का अभियान इस साल समाप्त हो गया.
पेस-स्टेपानेक की पांचवीं वरीय जोड़ी शुक्रवार को कोर्ट-3 में हुए पुरुष युगल वर्ग के मुकाबले में कनाडा के वासेक पोस्पिसिल और अमेरिका के जैक सोक की गैर वरीय जोड़ी से सीधे सेटों में 6-7(5-7), 3-6, 4-6 से हार गए.
पेस-स्टेपानेक की जोड़ी ने पहले सेट में काफी संघर्ष किया, लेकिन टाईब्रेकर में वह पहला सेट गंवा बैठे. पहला सेट हारने के बाद पेस-स्टेपानेक की जोड़ी फिर उबर नहीं पाई और दूसरे सेट में 50 मिनटों तक संघर्ष करने के बावजूद वे हार गए.
पेस-स्टेपानेक की जोड़ी को मैच के दौरान ब्रेक पॉइंट हासिल करने के 10 अवसर मिले, हालांकि इनमें से वे सिर्फ दो अवसरों को अपने पक्ष में कर सके.
गौरतलब है कि पेस लगातार दूसरे साल विंबलडन के सेमीफाइनल से बाहर हुए हैं.