scorecardresearch
 

विंबलडनः बोपन्ना के बाद सानिया भी अपनी जोड़ीदार के साथ क्वार्टर फाइनल में

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके सोमवार को अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन लिएंडर पेस का पांच सेट तक चले रोमांचक मैच में हार से मेंस डबल्स में सफर खत्म हो गया.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके सोमवार को अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन लिएंडर पेस का पांच सेट तक चले रोमांचक मैच में हार से मेंस डबल्स में सफर खत्म हो गया.

Advertisement

सानिया और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए अनाबेल मेडिना गैरग्वेज और अरांत्सा पारा सांतोजा की स्पेन की 16वीं वरीय जोड़ी को सिर्फ 66 मिनट में 6-4, 6-3 से हराया. सानिया और हिंगिस ने पहले सेट में दो बार जबकि दूसरे सेट में तीन बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी.

बोपन्ना को बहाना पड़ा पसीना
इस शीर्ष वरीय जोड़ी ने पहले सेट में एक जबकि दूसरे सेट में दो बार अपनी सर्विस भी गंवाई. मेंस डबल्स में बोपन्ना और पेस को काफी पसीना बहाना पड़ा. बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया की नौवीं वरीय जोड़ी को पोलैंड के लुकास कुबोट और बेलारूस के मैक्स मिर्नयी की कड़ी चुनौती मिली लेकिन आखिर में वे तीन घंटे 19 मिनट तक चले मैच में 7-6, 6-7, 7-6, 7-6 से जीत दर्ज करने में सफल रहे. दोनों जोड़ियों ने बेहतरीन टेनिस का प्रदर्शन किया और चारों सेट टाईब्रेकर तक खिंचे.

Advertisement

पेस हुए 'आउट'
पेस और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर ने पहले दो सेट गंवाने के बाद वापसी की लेकिन आखिर में उन्हें तीसरे दौर में ऑस्ट्रिया के अलेक्सांद्र पेया और ब्राजील के बूनो सोरेस की जोड़ी के हाथों 3-6 5-7 6-3 6-2 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच दो घंटे 42 मिनट तक चला. मिक्स्ड डबल्स में हालांकि पेस की चुनौती अभी बाकी है जहां उन्होंने हिंगिस के साथ मिलकर दूसरे दौर में जगह बनाई है.

Advertisement
Advertisement