मां बनने के कारण पिछले साल कोर्ट से बाहर रहीं सात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स ने दसवीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. खिताबी मुकाबले में उनका सामना जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से होगा.
अमेरिका की 25वीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने जर्मनी की 13वीं वरीय जूलिया जॉर्जेज को 6-2, 6-4 से हराकर 30वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया. अगर सेरेना 2016 की तरह कर्बर को फाइनल में हराने में सफल रहती हैं, तो वह मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम खिताब के सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी.
"And @serenawilliams is *still* the queen of Centre Court"
The #Wimbledon final awaits... pic.twitter.com/gn2QVgj8QZ
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2018
जर्मनी की 11वीं वरीयता प्राप्त कर्बर ने पहले सेमीफाइनल में लाटविया की 12वीं वरीय तथा पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को केवल 67 मिनट में 6-3, 6-3 से हराया. वह दूसरी बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची हैं.
सेरेना पिछले साल अपनी बेटी ओलंपिया को जन्म देने के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. विंबलडन में लगातार 20 मैच जीतने वाली सेरेना अभी 36 साल 291 दिन की हैं और ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
सेरेना ने मैच के बाद कहा, ‘यह रोमांचित करने वाला है. मैं यह भी नहीं जानती कि यह कैसा अहसास है. यह मेरा वापसी के बाद चौथा टूर्नामेंट है और मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी.’
अगर सेरेना आठवां खिताब जीतती हैं, तो वह स्टेफी ग्राफ को पीछे छोड़कर महिला वर्ग में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगी.
कर्बर के खिलाफ मुकाबले के बारे में सेरेना ने कहा, ‘वह ग्रास कोर्ट की बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं, लेकिन जो भी होगा मेरे लिए यह यादगार क्षण है.’ कर्बर अब ग्राफ के बाद विंबलडन जीतने वाली दूसरी जर्मन महिला खिलाड़ी बनने की करीब पहुंच गई हैं. ग्राफ ने अपना आखिरी विंबलडन खिताब 1996 में जीता था.
#Wimbledon final spot booked in 67 minutes
Will we see @AngeliqueKerber lift the trophy on Saturday? pic.twitter.com/bTwiRmcHyp
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2018
दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन कर्बर को ओस्टापेंको को हराने में खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी, क्योंकि लाटविया की खिलाड़ी ने कई असहज गलतियां कीं. कर्बर ने केवल दस विनर जमाये, लेकिन यह उनकी जीत के लिए पर्याप्त थे.
इस बीच पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में शुक्रवार को दो बार के चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल का मुकाबला 12वीं वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच से होगा, तीन बार के विंबलडन चैंपियन जोकोविच का नडाल के खिलाफ 26-25 का रिकॉर्ड है.
The victor and the vanquished. Sportsmanship at its finest.
After four hours and 47 minutes of pure theatre, @RafaelNadal shares a touching embrace with Juan Martin del Potro 👏#Wimbledon pic.twitter.com/TykAQAPReH
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2018
पुरुषों में पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका के आठवें वरीय केविन एंडरसन और अमेरिका के नौवें वरीय जान इस्नर के बीच खेला जाएगा. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. एंडरसन ने कल रोजर फेडरर को पांच सेट तक चले मैच में हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी.
यही नहीं, यह ओपन युग में पहला अवसर है, जब पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सभी खिलाड़ी 30 साल से अधिक उम्र के हैं.