बारह ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल 135वें विश्व रैंकिंग वाले बेल्जियम के खिलाड़ी स्टीव डार्सिस से हारकर प्रतिष्ठित विंबलडन प्रतियोगिता के पहले दौर में ही बाहर हो गए.
डार्सिस ने पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश चैंपियन को 7-6 (7-4), 7-6 (10-8), 6-4 से हराकर सनसनी मचा दी. नडाल पहली बार पहले ही दौर में हारकर किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता से बाहर हुए हैं.
डार्सिस का अगला मुकाबला पोलैंड के लुकास्ज कुबोत से होगा.