scorecardresearch
 

इंटरनेट की वजह से खेल के तौर पर जुड़ पाया है शतरंज: विश्वनाथन आनंद

पांच बार के विश्व चैम्पियन और देश के स्टार शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद का मानना है कि इंटरनेट की वजह से आखिरकार शतरंज आम लोगों से जुड़ रहा है. आनंद ने कोलकाता में ब्लैंडर्स प्राइड फैशन टूर के दौरान संवाददाताओं से बात की.

Advertisement
X
विश्वनाथन आनंद (फाइल फोटो)
विश्वनाथन आनंद (फाइल फोटो)

पांच बार के विश्व चैम्पियन और देश के स्टार शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद का मानना है कि इंटरनेट की वजह से आखिरकार शतरंज आम लोगों से जुड़ रहा है. आनंद ने कोलकाता में ब्लैंडर्स प्राइड फैशन टूर के दौरान संवाददाताओं से बात की.

Advertisement

शतरंज खिलाड़ी ने कहा, 'कम्प्यूटर के आगमन के साथ ही हर कोई घर पर बैठकर बता सकता है कि सबसे अच्छी चाल कौन-सी है? सबसे अच्छी बात यह है कि जो कोई भी इस खेल को देख रहा है, वह कम से कम यह जानता है कि ट्रेंड क्या है? इससे ही बदलाव होता है.'

आनंद ने कहा, 'आखिरकार यह खेल के तौर पर जुड़ रहा है. इंटरनेट शतरंज के लिए अच्छा है. वीडियो के साथ आप देख सकते हैं.'

आनंद ने यह भी कहा कि वह पिछले साल रैपिड और ब्लिट्ज इवेंट्स के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा, 'रैपिड और ब्लिट्ज में हम लगातार पांच खेल खेलते हैं और अगर आपका ध्यान पूरी तरह से केंद्रित नहीं है तथा कुछ गलत होता है, तो आप हार सकते हैं. इस तरह के खेल में आपको तुरंत पकड़ मजबूत करने की जरूरत है.'

Advertisement

आनंद ने कहा, 'जब मैंने रैपिड खेलना शुरू किया, तब मैं काफी छोटा था और इस खेल में अनुभव की जरूरत है. यह टूर्नामेंट आज के दिनों में नहीं होते. मुझे लगता है कि इसके लिए मुझे और प्रशिक्षण लेना चाहिए था, लेकिन मैंने पिछले साल कुछ खास नहीं किया.'

फैशन टूर के प्रवक्ता के तौर पर आए आनंद ने कहा, 'इस टूर पर आना काफी दिलचस्प है. मुझे फैशन डिजाइनरों, निर्देशकों और अन्य क्षेत्र के लोगों को सुनने का अवसर मिला है.'

भारत के 45 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी ने कहा कि वह अगले साल फरवरी के मध्य में होने वाले कैंडिडेट टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement