भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का मानना है कि टेनिस के कई दिग्गज खिलाड़ियों के यहां नहीं आने के बावजूद दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल सफल रहेंगे.
राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने के लिए टेनिस स्टार विश्व के नंबर चार एंडी मरे, पूर्व नंबर एक लिलटन हेविट, फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सामंथा स्टोसुर और हाल में रफेल नडाल को हराने वाले सिपरस मारकस दिल्ली नहीं आएंगे. लेकिन सानिया का कहना है कि जब कोई खिलाड़ी कोर्ट पर होता है जो स्टार फैक्टर या रैंकिंग मायने नहीं रखते.
सानिया ने कहा, ‘एक टेनिस खिलाड़ी नेट के दूसरे ओर वाले खिलाडी के खिलाफ उतरता है. हालांकि मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि टेनिस जैसे वैश्विक खेल में काफी गहराई है और जब कोई खिलाड़ी कोर्ट पर उतरता है तो उसका स्टार होना या उसकी रैंकिंग मायने नहीं रखती.’ भारतीय पुरूष टीम में लिएंडर पेस और सोमदेव देववर्मन जैसे स्टार खिलाड़ी है लेकिन महिला टीम में सानिया के अलावा निरूपमा, रश्मि चक्रवर्ती और युवा पूजाश्री वेंकटेश के रूप में कम चर्चित चेहरे हैं.
सानिया ने कहा, ‘टीम में जगह बनाना नीरू के लिए उपलब्धि है. हालांकि यह निराशाजनक है कि भारतीय महिला टेनिस की आने वाली पीढ़ी खाली लगती है.’ राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए टेनिस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करती हूं और बाकी सब ऊपर वाले पर छोड़ देती हूं.’