पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने भले ही ‘स्विच हिट’ को पूरी तरह से अनुचित करार दिया हो, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल इसे खेलने में कुछ भी गलत नहीं मानते और उन्होंने इसे समय के साथ क्रिकेट के विकास का हिस्सा बताया.
स्विच हिट में बल्लेबाज गेंदबाज के रन-अप शुरू करने के बाद अपने हाथों (बाएं हाथ से दाएं हाथ में या फिर दाएं से बाएं हाथ में बल्ला पकड़ लेना) को बदल देता है.
Back-to-back fifties for Glenn Maxwell 👏
— ICC (@ICC) December 2, 2020
Can he guide Australia to a win? They need 51 more.#AUSvINDpic.twitter.com/zFsPUKdZUx
जब मैक्सवेल से चैपल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह खेल के नियमों के अंतर्गत है. बल्लेबाजी इसी तरह से विकसित हुई, यह समय के साथ बेहतर से बेहतर होती गई, इसलिए ही इतने विशाल स्कोर बनते हैं और इन लक्ष्य का पीछा भी किया जाता है.’
मैक्सवेल ने कहा कि गेंदबाज इससे निपटने के लिए योजना बनाए, मैक्सवेल ने केनबरा में तीसरे वनडे में भारत से मिली हार के बाद कहा, ‘और मुझे लगता है कि यह गेंदबाजों पर निर्भर करता है कि वे इससे निपटने की कोशिश करें.’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को ‘स्विच हिटिंग’ पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि यह शॉट गेंदबाज और फील्डिंग कर रही टीम के लिए ‘सर्वथा अनुचित’ है.
चैपल का कहना है, 'गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वह कैसी गेंद डालेगा, लेकिन बल्लेबाज अगर दाहिने हाथ का है तो कप्तान उसी तरह से फील्ड लगता है और फिर अचानक वह बाएं हाथ से खेल जाता है तो यह गलत है,’