scorecardresearch
 

विंबलडन के शिविर में रेप के आरोप में 1 गिरफ्तार

रविवार को हुए विंबलडन के फाइनल के टिकटों के लिये कतार में लगे लोगों के लिये बनाये गये अस्थायी शिविर में एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया गया और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X

रविवार को हुए विंबलडन के फाइनल के टिकटों के लिये कतार में लगे लोगों के लिये बनाये गये अस्थायी शिविर में एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया गया और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Advertisement

एंडी मर्रे को सेंटर कोर्ट पर खेलते हुए देखने के लिये हजारों टेनिस प्रेमी टिकट खरीदना चाहते थे. इसके लिये विंबलडन पार्क में लगभग एक दर्जन टेंट लगाये गये थे.

स्काटलैंड यार्ड ने कहा कि एक 30 वर्षीय व्‍यक्ति को 34 वर्षीय महिला पर हमले के कथित आरोप में गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.

स्काटलैंड यार्ड के प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलिस रविवार सात जुलाई को विंबलडन पार्क में यौन उत्पीड़न के मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसे दक्षिण लंदन पुलिस स्टेशन में रखा गया था. उसे आगे की जांच पूरी होने तक जमानत दी गयी है.’

Advertisement
Advertisement