स्मृति मेहरा ने विषम परिस्थितियों में एक ओवर 73 का कार्ड बनाकर हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के दूसरे चरण के पहले दिन मंगलवार को बढ़त हासिल की. स्मृति ने छठे और सातवें होल में बर्डी बनाई जबकि पांचवें होल में उन्होंने बोगी की. उन्होंने दसवें होल में डबल बोगी कर दी.
इसके बाद स्मृति ने 11वें और 14वें होल में बर्डी बनाई लेकिन वह 12वें और 18वें होल में बोगी भी कर गई. वाणी कपूर और अमनदीप द्राल इस सात लाख रुपये इनामी टूर्नामेंट में स्मृति से एक शॉट पीछे चल रहे हैं. विदेशी खिलाड़ी किरण मतारु तीन ओवर 75 के साथ चौथे और चंडीगढ़ की सानिया शर्मा पांचवें स्थान पर हैं.
कपूरथला की गुरसिमर बदवाल पांच ओवर 77 का कार्ड बनाकर छठे स्थान पर हैं.
इनपुटः भाषा