scorecardresearch
 

महिला हॉकी : एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब भारत के नाम

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को चीन को 2-1 से हराकर एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब पहली बार अपने नाम किया. भारत ने अंतिम मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए विजयी गोल दागा.

Advertisement
X
भारतीय महिला हॉकी टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम

Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को चीन को 2-1 से हराकर एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब पहली बार अपने नाम किया. भारत ने अंतिम मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए विजयी गोल दागा. मैच का पहला गोल भारत ने किया. लगातार आक्रामण कर रही भारतीय टीम को 13वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला. दीप ग्रेस इक्का ने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की और टीम को बढ़त दिलाई.

भारत ने चीन को हराया
44वें मिनट में चीन के लिए झोंक मेंगलिंग ने बराबरी का गोल दागा. लेकिन दीपिका ने अंतिम मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर भारत को जीत दिलाई. भारत ने यह खिताब पहली बार जीता है. खास बात यह है कि एक हफ्ते पहले भारत की पुरुष टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर यह खिताब जीता था.

Advertisement
Advertisement