scorecardresearch
 

भारत ने महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में सिंगापुर को 12-0 से रौंदा

भारतीय जूनियर महिला टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को सातवें महिला जूनियर एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में सिंगापुर को 12-0 से हरा दिया.

Advertisement
X
जीत गई भारतीय टीम
जीत गई भारतीय टीम

भारतीय जूनियर महिला टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को सातवें महिला जूनियर एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में सिंगापुर को 12-0 से हरा दिया.

Advertisement

टीम आत्मविश्वास से थी भरी
भारत ने शनिवार को उत्तर कोरिया को भी 13-0 से हराया था, जिससे टीम आत्मविश्वास से भरी थी. भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. दूसरी तरफ सिंगापुर की टीम ने सतर्क शुरुआत की और गेंद को अपने कब्जे में रखने की कोशिश की.

भारतीय टीम ने लगातार हमले करते हुए विरोधी टीम के डिफेंस को नेस्तनाबूद कर दिया. भारत को शुरू में ही दबाव बनाने का फायदा पेनल्टी कार्नर के रूप में मिला, लेकिन जसप्रीत कौर इसे गोल में नहीं बदल पाईं. पूनम बार्ला ने छठे मिनट में भारत की ओर से पहला गोल दागा.

भारत ने सिंगापुर के मंसूबों पर फेरा पानी
सिंगापुर ने दाएं छोर से हमले करके खाता खोलने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. भारतीय कप्तान रानी रामपाल के पास पर अनुपा बार्ला ने 10वें मिनट में भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया. प्रीति दुबे ने 15वें मिनट में भारत की बढ़त को 3-0 किया, जबकि जसप्रीत ने 25वें मिनट पेनल्टी कार्नर पर गोल करके टीम को 4-0 से आगे कर दिया. भारतीय टीम इंटरवल तक 4-0 से आगे थी. लिली मायेबगबाम ने 49वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर भारत की ओर से पांचवां गोल दागा.

Advertisement

अगला मुकाबला चीन से होगा
भारत ने नियमित अंतराल पर गोल किए. टीम ने 52वें, 59वें, 61वें, 64वें, 65वें, 68वें और 70वें मिनट में गोल दागे. भारतीय टीम ने अंतिम 11 मिनट में छह गोल किए. महिला जूनियर एशिया कप 2015 अगले साल होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है. भारत अपने अगले मुकाबले में नौ सितंबर को चीन से भिड़ेगा.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement