महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का 20वां चरण असम में डिब्रूगढ़ और गोलाघाट में 27 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित किया जाएगा.
27 राज्य की टीमों को पांच पांच के चार ग्रुप में विभाजित किया गया है जिसमें ग्रुप बी में गत चैंपियन ओड़िशा के साथ कर्नाटक, गोवा, मिजोरम और गुजरात शामिल हैं.
टूर्नामेंट की सबसे अच्छी टीम मणिपुर को ग्रुप ए में रेलवे, छत्तीसढ़, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ रखा गया है. ग्रुप सी में दो बार की चैंपियन पश्िचम बंगाल को दिल्ली, केरल, बिहार, त्रिपुरा के साथ जबकि ग्रुप डी में झारखंड, असम, पुद्दुचेरी, तमिलनाडु और उत्तरखंड की टीमें मौजूद हैं.