scorecardresearch
 

इस खिलाड़ी ने 5 वनडे मैच में जड़े 763 रन, रैना भी हुए कायल

राजस्थान के वंडर ब्वॉय आदित्य गढवाल ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के मैच में विदर्भ के खिलाफ 132 गेंद में 212 रन बनाए. उसने इससे पहले 263 और 196 रन की पारियां खेली थी.

Advertisement
X
आदित्य गढवाल
आदित्य गढवाल

राजस्थान के वंडर ब्वॉय आदित्य गढवाल ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के मैच में विदर्भ के खिलाफ 132 गेंद में 212 रन बनाए. उसने इससे पहले 263 और 196 रन की पारियां खेली थी. भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे कटक में

Advertisement

अब तक अपनी अंडर 19 टीम के लिये पांच वनडे मैचों में 38 छक्के और 68 चौके समेत 763 रन बना चुके गढवाल को भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने ऑटोग्राफ वाला बल्ला उपहार में दिया.

गढवाल ने अपनी पारी के बारे में कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि सुरेश रैना ने मेरे लिये बल्ला भेजा है. अभी तक मेरे छोटे से करियर में यह सबसे अच्छा तोहफा है.' भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस खिलाड़ी की तारीफ की.

Advertisement
Advertisement