विश्व मुक्केबाजी संघ ने हाल ही में गठित भारतीय मुक्केबाजी परिषद को सदस्यता के साथ ही आईबीसी को अपने सालाना सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता भी भेजा है.
पत्र द्वारा दिया न्यौता
डब्ल्यूबीए उपाध्यक्ष गिलबर्टो जीसस मेंडोजा ने आईबीसी अध्यक्ष ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) पी के मुरलीधरन राजा को लिखे पत्र में कहा, 'विश्व मुक्केबाजी संघ आपको इस बेहतरीन पहल में कामयाबी के लिये शुभकामनाएं देता है. विश्व मुक्केबाजी संघ के निदेशकों और सदस्यों को आईबीसी की हरसंभव मदद करके खुशी होगी.' इसके अलावा आईबीसी को 26 से 30 अक्तूबर तक ओरलैंडो में होने वाले डब्ल्यूबीओ के सम्मेलन में भाग लेने का न्यौता भी मिला है.
इनपुट:भाषा