scorecardresearch
 

विश्व शतरंज चैंपियनशिप : आनंद, कार्लसन के बीच पांचवीं बाजी भी ड्रॉ

भारतीय ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद और नॉर्वे के मौजूदा चैंपियन मैगनस कार्लसन के बीच शुक्रवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की पांचवीं बाजी भी ड्रॉ रही. दोनों खिलाड़ियों ने 39वीं चाल के बाद मैच बराबरी पर समाप्त करने पर सहमति जता दी.

Advertisement
X
मैगनस कार्लसन के साथ शतरंज खेलते हुए विश्वनाथन आनंद
मैगनस कार्लसन के साथ शतरंज खेलते हुए विश्वनाथन आनंद

भारतीय ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद और नॉर्वे के मौजूदा चैंपियन मैगनस कार्लसन के बीच शुक्रवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की पांचवीं बाजी भी ड्रॉ रही. दोनों खिलाड़ियों ने 39वीं चाल के बाद मैच बराबरी पर समाप्त करने पर सहमति जता दी.

Advertisement

पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद कई बार मैच में हावी दिखे और कार्लसन को चाल वापस लेने पर मजबूर किया, लेकिन कार्लसन हर बार खुद को मुश्किल घेरों से निकालने में कामयाब रहे.

पांचवीं बाजी के बाद अब दोनों खिलाड़ी 2.5-2.5 अंकों के साथ 12 बाजियों के मैच में बराबरी पर चल रहे हैं.

दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक पहली, चौथी और पांचवीं बाजी ड्रॉ पर छूटी है, जबकि दूसरी बाजी में कार्लसन ने जीत हासिल की और आनंद ने तीसरी बाजी में जीत दर्ज किया है.

12 बाजियों के इस मुकाबले में जो भी खिलाड़ी पहले 6.5 अंक हासिल करेगा वह विश्व चैम्पियन बन जाएगा. अंतिम बाजी 25 नवंबर को खेली जाएगी और अगर उस समय तक विजेता का फैसला नहीं हो सका तो 27 नवंबर को टाईब्रेक का सहारा लिया जाएगा.

Advertisement

पिछले साल चेन्नई में भी दोनों धुरंधर आमने-सामने थे, जहां कार्लसन ने बाजी मारी थी.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement