scorecardresearch
 

फीफा वर्ल्ड कपः आइवरी कोस्ट को 2-1 से हरा ग्रीस अगले राउंड में

जिओर्जिओस समारास के इंजरी टाइम में पेनाल्टी के जरिए किए गए गोल की बदौलत ग्रीस ने आइवरी कोस्ट को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ग्रीस की टीम अंतिम 16 में पहुंच गई है.

Advertisement
X
जश्न मनाते ग्रीस के खिलाड़ी
जश्न मनाते ग्रीस के खिलाड़ी

जिओर्जिओस समारास के इंजरी टाइम में पेनाल्टी के जरिए किए गए गोल की बदौलत ग्रीस ने आइवरी कोस्ट को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ग्रीस की टीम अंतिम 16 में पहुंच गई है.

Advertisement

अगर इस मैच को आइवरी कोस्ट ड्रॉ करा लेता, तो उसे थोड़ी आसानी हो जाती. लेकिन समारास के गोल ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. समारास ने अपने आप पर काबू रखते हुए इंजरी टाइम में गोल दागकर अपनी टीम को अगले राउंड में पहुंचा दिया.

74वें मिनट में आइवरी कोस्ट के विल्फ्रेड बोनी ने स्कोर बराबर कर दिया था. विल्फ्रेड ने गरविन्हो के पास पर ग्रीस के गोलकीपर को छकाते हुए क्लोज रेंज शॉट के जरिए बराबरी का गोल दागा. इससे पहले हॉफ टाइम से थोड़ा पहले ग्रीस ने आइवरी कोस्ट पर बढ़त बना ली. उसके लिए एंड्रीयस समारीस ने पहला गोल दागा.

जाने माने स्ट्राइकर डिडियर ड्रोग्बा ने याया और कोलो टूरे के साथ आइवरी कोस्ट के आक्रमण की शुरुआत की. गौरतलब है कि हाल ही में ड्रोग्बा के भाई निधन हुआ है. आइवरी कोस्ट के खिलाड़ी शोक स्वरुप काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे.

Advertisement
Advertisement