scorecardresearch
 

फुटबॉल वर्ल्‍डकप: जापान-ग्रीस के बीच मुकाबला 0-0 से ड्रॉ

फुटबॉल वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'सी' के एक मैच में जापान और ग्रीस के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. पुरजोर कोशिशों के बावजूद कोई भी टीम गोल न कर सकी, नतीजतन मैच 0-0 पर ड्रॉ हो गया.

Advertisement
X
रेफरी ने ग्रीस के खिलाड़ी कॉस्टस कतसौरनिस को दिखाया रेड कार्ड
रेफरी ने ग्रीस के खिलाड़ी कॉस्टस कतसौरनिस को दिखाया रेड कार्ड

फुटबॉल वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'सी' के एक मैच में जापान और ग्रीस के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. पुरजोर कोशिशों के बावजूद कोई भी टीम गोल न कर सकी, नतीजतन मैच 0-0 पर ड्रॉ हो गया.

Advertisement

मैच में जापान की टीम ग्रीस पर हावी होती नजर आ रही थी. दोनों ही टीमों के लिए कई बार गोल के मौके आए, पर खिलाड़ी गोल दागने में नाकाम रहे.

मैच में जापान ने 23 फाउल किए, तो ग्रीस की ओर से 18 फाउल किए गए. मैच के 38वें मिनट पर रेफरी ने ग्रीस के खिलाड़ी कॉस्टस कतसौरनिस को रेड कार्ड के साथ बाहर का रास्ता दिखाया.

गौरतलब है कि जापान को आइवरी कोस्ट ने पहले मैच में 2-1 से हराया था. ग्रीस को कोलंबिया ने 3-0 से शिकस्त दी थी. इस मैच में किसी भी टीम की हार उसे वर्ल्‍डकप से बाहर कर सकती थी, पर इस मायने में दोनों ही टीमें खुशकिस्‍मत रहीं.

Advertisement
Advertisement