scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्‍डकप: नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर दूसरी जीत दर्ज की

नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फुटबाल विश्वकप में ग्रुप बी के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराकर टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत हासिल की है.

Advertisement
X
नीदरलैंड के आगे ऑस्‍ट्रेलिया पस्‍त...
नीदरलैंड के आगे ऑस्‍ट्रेलिया पस्‍त...

नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फुटबाल विश्वकप में ग्रुप बी के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराकर टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत हासिल की है.

Advertisement

अपने पहले ग्रुप मैच में गत विजेता स्पेन को 5-1 से हराने वाली नीदरलैंड को विश्वकप की सबसे निचली रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलिया टीम से पार पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस जीत के साथ नीदरलैंड का अगले दौर में जाना लगभग पक्का हो गया है.

नीदरलैंड की टीम दूसरे हाफ में 54वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर माइल जेडीनेक के पेनल्टी पर हासिल गोल से 1-2 से पिछड़ गई. इसके बाद फारवर्ड रोबिन वैन परसी के 58वें मिनट और मेंफिस डेपे के 68वें मिनट के गोल की मदद से नीदरलैंड ने इस चुनौतीपूर्ण मैच में जीत दर्ज की.

पहले हाफ में नीदरलैंड के अर्जेन रोबेन ने 20वें मिनट में मैच का पहला गोल किया, जबकि एक मिनट बाद ऑस्ट्रेलिया के टिम काहिल ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी हार
ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी हार है. वह चिली के खिलाफ ग्रुप का अपना पहला मैच 1-3 से हारा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को काफी हद तक बांधकर रखा. हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था और इसके बाद एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नीदरलैंड पर 2-1 से बढ़त बना ली. लेकिन अंत में नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन शैली का खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को परास्त किया. लगातार दूसरी हार के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ा है, जबकि नीदरलैंड का अंतिम 16 में जाना लगभग पक्का लग रहा है.

स्पेन के खिलाफ दो गोल करने वाले नीदरलैंड के फारवर्ड रोबेन ने 20वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के काहिल ने पलटवार करते हुए 21वें मिनट में जवाबी गोल किया, जिससे स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.

नीदरलैंड के रोबेन ने ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडर एलेक्स विल्किंसन को चकमा देते हुए बाएं पैर से जोरदार शाट खेला, जिसे गोलकीपर मैट रेयान भी नहीं रोक पाए और गेंद सीधे गोलपोस्ट में घुस गई.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस गोल का तुरंत जवाब दिया और अगले ही मिनट फारवर्ड काहिल ने टूर्नामेंट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ में से एक गोल करते हुए स्कोर बराबर किया.

Advertisement

मध्यांतर के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जेडिनेक ने 54वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया. लेकिन चार मिनट के भीतर रोबिन (58वें मिनट) ने बाएं पैर से गोल करके स्कोर फिर से बराबरी पर ला दिया. दूसरे हाफ में स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर आए डेपे ने 68वें मिनट में निर्णायक गोल करके आस्ट्रेलिया की जीत का सपना तोड़ दिया. ग्रुप बी में नीदरलैंड दोनों मैच जीतकर छह अंकों के साथ शीर्ष पर है.

नीदरलैंड के रोबिन वैन परसी चिली के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें दूसरी बार पीला कार्ड दिखाया गया.

नीदरलैंड ने आज के मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया और वही टीम उतारी जिसने अपने पहले मैच में विश्वकप चैंपियन स्पेन को 5-1 से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो बदलाव करते हुए मार्क मिलिगन और चोटिल इवान फ्रांजिक की जगह रेयान मैकगोवन तथा मैट मैकाय को शामिल किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने पहले ग्रुप मैच में चिली से 1-3 से हारी थी.

Advertisement
Advertisement