scorecardresearch
 

FIFA 2014: रूस vs द. कोरिया मैच 1-1 से ड्रॉ

फीफा विश्व कप 2014 ग्रुप-एच के मुकाबले में रूस और द. कोरिया के बीच मैच ड्रॉ रहा. दोनों टीमों ने मैच में 1-1 गोल किए.

Advertisement
X

फीफा विश्व कप 2014 ग्रुप-एच के मुकाबले में रूस और द. कोरिया के बीच मैच ड्रॉ रहा. दोनों टीमों ने मैच में 1-1 गोल किए.

Advertisement

ब्राजील के एरीना पेनटानल, कुयाबा में खेले गए इस मैच में हाफ टाइम तक दोनों टीमें एक भी गोल करने में नाकाम रही. द‍. कोरिया ने 68वें मिनट में उस वक्त बढ़त बनाई जब ली कुन्हो का 35 गज की दूरी से लगाए गए शॉट पर गेंद सीधे रूसी गोलकीपर इगोर अकिनफीव के हाथों में से फिसलकर जाली में चली गई.

कोरिया की यह बढ़त ज्यादा समय तक कायम नहीं रह सकी. रूस ने एलेक्जेंडर कर्जाकोव ने 74वें मिनट में गोल दागते हुए अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया.

इसके बाद मैच के अंत तक दोनों में से कोई भी टीम गोल कर बढ़त हासिल नहीं कर सकी और मैच 1-1 पर ड्रा हो गया. पूरे खेल में दक्षिण कोरिया ने 7 फाउल किए जबकि रूस ने 15 फाउल किए. मैच में गेंद पर 52 फीसदी कोरिया का कब्जा रहा और 48 फीसदी रूस का.

Advertisement
Advertisement