ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की मानें तो विरोधी टीमों को टीम इंडिया से बचकर रहना चाहिए, क्योंकि यह टीम बहुत ही खतरनाक है. पोंटिंग के अनुसार भारत के पास काफी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. जिनके बूते भारत मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में अपने खिताब का बचाव कर सकता है.
इस विश्वकप को रोचक बना रही हैं ये 10 बातें
दो बार विश्व विजेता टीम के कप्तान रह चुके पोंटिंग का मानना है कि अगर भारतीय टीम अपनी क्षमता के मुताबिक खेलना शुरू कर दे तो वे किसी भी टीम के लिए खतरनाक हो सकती है.
पंटर के नाम से मशहूर पोंटिंग ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप की शुरुआत बहुत ही अच्छी की है और इस जीत से भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. हालांकि, पोंटिंग के मुताबिक पाकिस्तान की टीम काफी कमजोर है.