scorecardresearch
 

रिकी पोंटिंग की चेतावनी, टीम इंडिया है 'खतरनाक'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की मानें तो विरोधी टीमों को टीम इंडिया से बचकर रहना चाहिए, क्योंकि यह टीम बहुत ही खतरनाक है. पोंटिंग के अनुसार भारत के पास काफी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. जिनके बूते भारत मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में अपने खिताब का बचाव कर सकता है.

Advertisement
X
रिकी पोंटिंग (फाइल फोटो)
रिकी पोंटिंग (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की मानें तो विरोधी टीमों को टीम इंडिया से बचकर रहना चाहिए, क्योंकि यह टीम बहुत ही खतरनाक है. पोंटिंग के अनुसार भारत के पास काफी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. जिनके बूते भारत मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में अपने खिताब का बचाव कर सकता है.

Advertisement

इस विश्वकप को रोचक बना रही हैं ये 10 बातें

दो बार विश्व विजेता टीम के कप्तान रह चुके पोंटिंग का मानना है कि अगर भारतीय टीम अपनी क्षमता के मुताबिक खेलना शुरू कर दे तो वे किसी भी टीम के लिए खतरनाक हो सकती है.

पंटर के नाम से मशहूर पोंटिंग ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप की शुरुआत बहुत ही अच्छी की है और इस जीत से भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. हालांकि, पोंटिंग के मुताबिक पाकिस्तान की टीम काफी कमजोर है.

Advertisement
Advertisement