कोलंबियाई पॉप स्टार शकीरा ने इस साल के फीफा विश्व कप के समापन समारोह में अपनी प्रस्तुति दी. शकीरा ने कहा कि इस टूर्नामेंट ने उनके जीवन को बदल कर रख दिया क्योंकि साल 2010 में विश्व कप के दौरान ही वह अपने पति से मिली थीं.
'कॉन्टैक्ट म्यूजिक' की खबर के अनुसार, ‘शी वूल्फ’ से चर्चित 37 साल की इस गायिका को स्पेनिश खिलाड़ी गेरार्ड पिक (27) से 18 माह का बेटा मिलान है. अभिनेत्री ने कहा कि यदि वह साल 2010 के विश्व कप गीत ‘वाका वाका :टाइम फॉर अफ्रीका:’ गाने के लिए साइन नहीं की जातीं तो वे दोनों कभी नहीं मिल पाते.
शकीरा ने कहा, 'मैं यह कभी नहीं भूल सकती कि विश्व कप के दौरान ही मैं अपने प्यार से मिली थी. यदि यह विश्व कप के दौरान नहीं होता तो आज मेरा बेटा मिलान भी यहां नहीं होता.'
शकीरा ने तीसरी बार विश्व कप फुटबॉल में अपनी प्रस्तुति दी है. इससे पहले उन्होंने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित विश्व कप समापन समारोह में और साल 2006 में जर्मनी में आयोजित समारोह में अपनी प्रस्तुति दी थी.
देखिए, ब्राजील विश्व कप के समापन समारोह में शकीरा की प्रस्तुति