scorecardresearch
 

जब पाकिस्तान के कोच वूल्मर की मौत से सन्न रह गया था क्रिकेट जगत, आज भी अनसुलझी है ये पहेली

2007 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. वेस्टइंडीज में हुए उस विश्व कप में दोनों ही टीमें सुपर आठ में भी नहीं प्रवेश कर सकी थीं. भारत को बांग्लादेश और पाकिस्तान को आयरलैंड ने हरा दिया था, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी.

Advertisement
X
Robert Andrew Woolmer 1948-2007 (Getty)
Robert Andrew Woolmer 1948-2007 (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्ल्ड कप के दौरान मृत पाए गए थे वूल्मर
  • बॉब वूल्मर पाकिस्तान की टीम के कोच थे
  • इस घटना से पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया था

2007 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. वेस्टइंडीज में हुए उस विश्व कप में दोनों ही टीमें सुपर आठ में भी नहीं प्रवेश कर सकी थीं. भारत को बांग्लादेश और पाकिस्तान को आयरलैंड ने हरा दिया था, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. यही नहीं, पाकिस्तान की आयरलैंड के हाथों हार के अगले दिन एक हुई एक घटना से पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया. आज ही के दिन (18 मार्च) पाक टीम के कोच बॉब वूल्मर अपने कमरे में मृत पाए गए थे.
 
किंग्सटन के होटल में ठहरे वूल्मर मधुमेह की दवा लिया करते थे. आयरलैंड के खिलाफ मैच के अगले दिन वूल्मर होटल के बाथरूम में बेहोश मिले. उस दौरान 58 साल के कोच बिना कपड़े में पीठ के बल लेटे हुए थे. उनके मुंह पर खून भी लगा हुआ था और लग रहा था कि उन्होंने उल्टी भी की थी. बेहोश वूल्मर को जमैका के एक हॉस्पिटल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

कहा गया कि वे टीम की हार से सदमे में थे और उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जमैका पुलिस ने हत्या के एंगल से भी जांच की. आखिरकार 12 जून को जमैका पुलिस ने घोषणा कर दी कि वूल्मर की स्वास्थ्य कारणों से मौत हुई थी. 

बॉब वूल्मर का जन्म 1948 में कानपुर में हुआ था. उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से छह वनडे और 19 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने हजार से अधिक रन बनाए और 13 विकेट भी लिए थे. वूल्मर ने 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद प्रशिक्षण देना शुरू किया था. 

उन्हें 1994 में साउथ अफ्रीका का कोच नियुक्त किया गया था. बॉब वूल्मर ने अपनी कोचिंग में साउथ अफ्रीका को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया था. वूल्मर ने हैंसी क्रोनिए के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका को एक ऐसी टीम में बदल दिया था, जो उस समय किसी भी टीम को टक्कर दे सकती थी. 2004 में वूल्मर को पाकिस्तान का कोच बनाया गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement