ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि रैंकिंग से ज्यादा महत्वपूर्ण विश्व कप जीतना है. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल विश्व एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर है. दूसरे स्थान पर भारत और तीसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका है.
क्लार्क का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका अगर जिम्बाब्वे में जारी तीन देशों की एकदिवसीय श्रृंखला अगले हफ्ते हरारे में जीत कर रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचता है तो भी वह ज्यादा चिंतित नहीं होंगे.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप जीत कर अपनी बादशाहत दिखानी चाहिए. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने कभी भी विश्व कप नहीं जीता है. वहीं, आस्ट्रेलिया चार बार विश्व विजेता बन चुका है. विश्व कप अगले साल 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित होना है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार क्लार्क ने कहा, 'मेरा नजरिया यह है कि जो भी टीम विश्व कप टूर्नामेंट जीतती है उसे ही शीर्ष टीम के तौर पर देखना चाहिए.'
क्लार्क ने कहा कि चूंकि इस बार टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में है ऐसे में उनकी टीम को हरा पाना बेहद मुश्किल होगा.