20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने अपने करियर का 97वां खिताब जीत लिया है. एबीएन एमरो वर्ल्ड टूर्नामेंट के फाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को एक घंटे से भी कम समय में 6-2, 6-2 से हराकर फेडरर ने यह उपलब्धि हासिल की.
ये भी पढ़िए- 36 साल के फेडरर बने टेनिस इतिहास के सबसे उम्रदराज वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी
फेडरर ने दिमित्रोव पर सात भिड़ंत में सातवीं जीत दर्ज की, जिन्हें एक समय इस स्विस स्टार के खेलने की शैली की वजह से ‘बेबी फेड’ भी कहा जाता था. फेडरर का यह रोटरडम टूर्नामेंट में तीसरी ट्रॉफी थी, जो उन्होंने विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के एक दिन बाद हासिल की.
उन्होंने सेमीफाइनल में जीत से पांच साल से ज्यादा समय के बाद विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर वापसी की. यह 36 वर्षीय स्विस स्टार सेमवार को अपडेट होने वाली रैंकिंग में अाधिकारिक रूप से शीर्ष पर वापसी करेगा, फेडरर ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अब 100 करियर खिताब जीतने का है.
"I will definitely check out the new ranking on Monday morning. To make sure that no mistake has been made."
Roger Federer🇨🇭 doesn't seem to believe he really is the new World No.1 😉#abnamrowtt pic.twitter.com/rqvzgUgIkc
— ABN AMRO WTT (@abnamrowtt) February 18, 2018