scorecardresearch
 

AUS OPEN: साइना नेहवाल भी हारकर बाहर, भारतीय चुनौती खत्म

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल शुक्रवार को 750,000 डॉलर ईनामी राशि वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल शुक्रवार को 750,000 डॉलर ईनामी राशि वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं.

Advertisement

सिडनी ओलंपिक पार्क-1 में हुए विमेन सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में दूसरी वरीय साइना को पांचवीं वरीय चीन की शिजियान वांग ने सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से हरा दिया.

वांग के लिए यह मैच काफी आसान रहा और उन्होंने 41 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया. मैच की शुरुआत संघर्षपूर्ण हुई, लेकिन वांग ने अपने गेम में तेजी लाते हुए 14-10 की बढ़त ले ली, जिसे तुरंत ही साइना ने 14-14 से बराबर कर लिया.

इसके बाद हालांकि वांग ने लगातार छह अंक अर्जित कर गेम पॉइंट पर पहुंचा दिया और आसानी से अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में शुरुआती बढ़त ले चुकी वांग को साइना कुछ देर ही चुनौती दे सकीं.

10-10 से स्कोर बराबर रहने के बाद वांग ने फिर अपना आक्रामकता बढ़ा दी और जीत के लिए अगले 11 अंक हासिल करने में मात्र तीन अंक गंवाए. साइना के टूर्नामेंट से बाहर होते ही टूर्नामेंट से भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई.

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement