दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने रविवार को ब्रिटेन के दूसरे वरीय एंडी मरे को फ्रेंच ओपन के फाइनल में हराकर पहली बार ये खिताब जीत लिया. इस जीत के साथ ही जोकोविक ने करियर ग्रैंडस्लैम पूरा कर लिया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए.
चार सेट तक चले इस मुकाबले में जोकोविक ने मरे को 3-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराया. 29 साल के जोकोविक का ये लगातार छठा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का फाइनल था. इस जीत के साथ ही उन्होंने 12 मेजर खिताबों में पहली बार लाल बजरी पर खिताब हासिल कर लिया.
FLASH: Novak Djokovic defeats Andy Murray to win the French Open
— ANI (@ANI_news) June 5, 2016
जोकोविक ने 2012 के बाद से चौथी बार यहां फाइनल में जगह बनाई थी. जोकोविच को 2012, 2014 और 2015 में हार का सामना करना पड़ा था. सर्बिया के जोकोविक अब तक अपने करियर में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, तीन विंबलडन और दो अमेरिकी ओपन खिताब हैं.