रूस ने दर्शकों के भारी समर्थन के बीच मंगलवार को वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप में 4x100 मीटर मिक्स्ड मेडले रिले में नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन अमेरिका चंद मिनट ही उससे बेहतर समय निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम लिखवा दिया.
रूस की टीम ने दूसरी हीट में तीन मिनट 45.87 सेकेंड का समय निकालकर ऑस्ट्रेलिया का जनवरी 2014 में पर्थ में बनाए गए 3 मिनट 46.52 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा.
रूस के नाम पर हालांकि रिकॉर्ड ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और अमेरिका की टीम ने कुछ देर बाद ही उसे तोड़ दिया. अमेरिकी टीम तीसरी हीट में पूल पर उतरी और उसने तीन मिनट 42.33 सेकेंड के समय के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.
कजान वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब तक कुल 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट चुके हैं. मिक्स्ड मेडले रिले को कुछ साल पहले ही तैराकी प्रतियोगिता में शामिल किया गया था. इसमें एक टीम में दो पुरुष और दो महिला तैराक होती हैं.