scorecardresearch
 

T20 वर्ल्डकप: छक्के के साथ धोनी ने किया खेल खत्म, भारत सेमीफाइनल में

टी-20 वर्ल्ड कप के लगातार तीसरे ग्रुप में शानदार जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने बांग्लादेश को 9 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई. कैप्टन कूल धोनी ने अपने ही अंदाज में छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई.

Advertisement
X
आर अश्विन
आर अश्विन

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में टीम इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. आर अश्विन और अमित मिश्रा की गेंदबाजी के दम पर पहले टीम इंडिया ने मेजबानों को 138 रनों तक ही सीमित रखा और फिर विराट कोहली (नॉटआउट 57), रोहित शर्मा (56) और कैप्टन कूल एम एस धोनी (नॉटआउट 22) बाकी कसर पूरी करते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

Advertisement

विराट और शर्मा का लगातार दूसरा 'पचासा'
कोहली और रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में पचासा जड़ा. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई. धोनी ने भी 12 गेंद में एक चौके और दो छक्कों की मदद से आतिशी 22 रन बनाए. कोहली ने 50 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा. वहीं रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का जड़ा.

फिर चला फिरकी का जादू
इससे पहले भारत की ओर से लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 26 रन देकर 3 विकट चटकाए जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके. अश्विन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. बांग्लादेश की ओर से अनामुल हक ने 44 रन बनाए जबकि महमूदुल्लाह ने नाबाद 33 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारत की यह लीग चरण के तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत है और वह 6 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा गया है. बांग्लादेश हालांकि लगातार दूसरे मैच में शिकस्त के साथ अंतिम चार की दौड़ से लगभग बाहर हो गया.

Advertisement

सस्ते में निपटे शिखर धवन
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में ही शिखर धवन (01) का विकेट गंवा दिया जो अल अमीन हुसैन की गेंद को विकेटों पर खेल गए. अच्छी फॉर्म में चल रहे रोहित और कोहली को हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई.

कोहली-शर्मा की फिर जमी जोड़ी
रोहित और कोहली ने अल अमीन पर एक एक छक्का मारा. रोहित ने साकिब अल हसन पर भी दो चौके मारे. भारत ने पावर प्ले के 6 ओवर में 1 विकेट पर 39 रन बनाए. रोहित हालांकि 34 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब वह जिया उर रहमान की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन सोहाग गाजी ने पीछे की ओर दौड़ते हुए सीधे अनामुल हक के हाथ में जा रही गेंद को टपका दिया. कोहली ने अगले ओवर में गाजी पर दो चौके मारे जबकि रहमान की गेंद को भी बाउंड्री तक पहुंचाया. उन्होंने महमूदुल्लाह की गेंद पर दो रन के साथ 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. रोहित ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर 1 रन के साथ 39 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने भी अल अमीन की गेंद पर एक रन के साथ 41 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया. भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 27 रन की दरकार थी और उसे इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. टीम ने हालांकि इस दौरान रोहित का विकेट गंवाया जो मशरेफ मुर्तजा की गेंद पर नासिर हुसैन को कैच दे बैठे.

Advertisement

सही साबित हुआ कैप्टन कूल का फैसला
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी के धोनी के फैसले को सही साबित किया. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों तमीम इकबाल (06) और अनामुल ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में 13 रन जोड़े. पारी के तीसरे ओवर में तमीम भाग्यशाली रहे जब धवन ने उन्हें रन आउट करने का बेहद आसान मौका गंवा दिया.

अश्विन ने दिया दोहरा झटका
अश्विन ने पारी के चौथे ओवर में बांग्लादेश को दोहरा झटका दिया. उन्होंने दूसरी गेंद पर तमीम को स्लिप में सुरेश रैना के हाथों कैच कराने के बाद अगली गेंद में शमसुर रहमान (00) को डीप स्क्वायर लेग पर रोहित के हाथों कैच कराया. साकिब अल हसन (01) ने अश्विन को हैट्रिक से रोका लेकिन अगले ओवर में भुवनेश्वर की पहली गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन हो गया.

मुशफिकुर और अनामुल ने पारी को संभाला
अनामुल और कप्तान मुशफिकुर रहीम (24) ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर पारी को संभाला. अनामुल ने अश्विन और जडेजा पर चौके जड़े जबकि रहीम ने भी जडेजा की लगातार गेंदों को बाउंड्री के दर्शन कराए. अनामुल ने 11वें ओवर में मोहम्मद शमी पर छक्का जड़ा. रहीम ने भी पांचवीं गेंद को 4 रन के लिए भेजा लेकिन अंतिम गेंद पर मिडविकेट पर कोहली को आसान कैच थमा बैठे. अनामुल ने जडेजा पर अपना दूसरा छक्का जड़ा लेकिन लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गुगली को चूककर बोल्ड हो गए. उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के मारे.

Advertisement

आखिरी ओवरों में मेजबानों ने बनाए रन
महमूदुल्लाह और नासिर हुसैन ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 6.1 ओवर में 49 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. महमूदुल्लाह ने जडेजा और अश्विन पर चौके जड़ने के अलावा मिश्रा पर छक्का भी मारा. बांग्लादेश ने अंतिम पांच ओवर में 48 रन जोड़े.

टीम

खेले गए मैच

जीते

हारे

पॉइंट्स

नेट रनरेट

भारत

3

3

0

6

+0.477

वेस्टइंडीज

3

2

1

4

+1.223

पाकिस्तान

2

1

1

2

+0.077

ऑस्ट्रेलिया

2

0

2

0

-0.503

बांग्लादेश

2

0

2

0

-2.204

Advertisement
Advertisement