scorecardresearch
 

वर्ल्ड टी-20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 'विराट' जीत, फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा भारत

साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए. फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत श्रीलंका से होगी.

Advertisement
X
मैच के हीरो रहे विराट कोहली
मैच के हीरो रहे विराट कोहली

साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए. फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत श्रीलंका से होगी.

Advertisement

इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने मात्र 44 गेंदों में नाबाद 72 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े. उनकी पारी की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि कोहली ने कभी भी विरोधी टीम को हावी नहीं होने दिया. पहले सिंगल-डबल के खेल पर ध्यान दिया और जरुरत के वक्त बाउंड्री भी जड़े. इसके अलावा उन्होंने साझेदारी का बेहतरीन नमूना पेश किया.

दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ 38, तो युवराज के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन और चौथे विकेट के लिए सुरेश रैना के साथ 34 रन की पार्टनरशिप, ये आंकड़े कोहली की इस बेहतरीन पारी के गवाह हैं.

मैन ऑफ द मैच चुने गए कोहली ने अपनी 44 गेंदों की संयमभरी लेकिन आक्रामक नाबाद पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने भी 13 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रनों की उम्दा पारी खेली लेकिन मैच का रुख भारत के पक्ष में करने का श्रेय अजिंक्य रहाणे (32) और कोहली को जाता है.

Advertisement

भारतीय पारी
कोहली और 30 गेंदों पर दो चौके और एक उम्दा छक्का लगाने वाले रहाणे ने 39 के कुल योग पर रोहित का विकेट गिरने के बाद स्कोर को 77 रनों तक पहुंचाया और रन रेट कम नहीं होने दिया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मुश्किल वक्त में 38 रन जोड़े. रहाणे के आउट होने के बाद युवराज सिंह (18) और कोहली ने अपनी टीम को 100 के पार पहुंचाया. इन दोनों ने भारत के लिए इस मैच की सबसे बड़ी साझेदारी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 39 गेंदों पर 56 रन जोड़े. युवराज 133 रनों के कुल योग पर 17 गेंदों पर दो चौके लगाकर आउट हुए लेकिन कोहली का बल्ला चलता रहा.

कोहली ने युवराज के जाने के बाद अपना साथ देने आए सुरेश रैना (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 15 गेंदों पर 34 रनों का साझेदारी करते हुए भारत की जीत पक्की कर दी.

रैना ने 10 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. उनका विकेट 167 के कुल योग पर गिरा. इसके बाद कोहली ने हेंडरिक्स की चौथी गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया.

अंतिम गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 0) एक भी रन नहीं ले सके लेकिन कोहली ने डेल स्टेन द्वारा फेंके गए 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाने का काम किया.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी पारी
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 172 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से फाफ डू प्लेसिस ने सर्वाधिक 58 रन बनाए. वहीं, जे पी डुमिनी ने नाबाद 45 रन की उपयोगी पारी खेली. विकेट झटकने के मामले में आर अश्विन सबसे आगे रहे. उन्होंने 22 रन खर्च कर तीन विकेट झटके.

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार ने पहली सफलता दिलाई. उन्होंने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 6 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट कराया.

इसके बाद, हाशिम अमला और फाफ डू प्लेसिस ने भारतीय गेंदबाजों पर जवाबी हमला किया. पहले सिंगल-डबल का खेल खेला पर पावर प्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए मोहित शर्मा और भुवनेश्वर की ढीली गेंदों पर जमकर प्रहार किए. दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई जिसे आर अश्विन ने तोड़ा.

अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में हाशिम अमला को फिरकी की जाल में फंसाकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. अमला 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

Advertisement

इसके बाद मानों विकेट का सूखा सा पड़ गया. फाफ डू प्लेसिस और डूमिनी ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने स्पिनरों पर ताबड़ तोड़ हमले किए.

आखिरकार आर अश्विन ने भारत को दोहरी सफलता दिलाई जिसकी दरकार टीम को थी. पहले फाफ डू प्लेसिस फिर ए बी डिविलियर्स आउट हुए. अश्विन ने डू प्लेसिस को 58 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. फाफ ने अपनी इस बेहतरीन पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. एबी डिविलियर्स बड़ा शॉट मारने के चक्कर में 10 रन पर कैच आउट हो गए. यह साउथ अफ्रीकी पारी का आखिरी विकेट था.

इसके बाद, डूमिनी और मिलर ने नाबाद 43 रन की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को 172 रन तक पहुंचा दिया.

इससे पहले,  दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के खिलाफ इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया. फरहान बेहार्डियेन की जगह कप्तान डू प्लेसिस की वापसी हुई. वहीं, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया. महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच के लिए एक बार फिर अजिंक्य रहाणे और मोहित शर्मा पर भरोसा जताया.

मैच में इन खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और अमित मिश्रा.
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एल्बी मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, ब्यूरान हेंडरिक्स और वेन परनेल.

Advertisement
Advertisement