scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्डः हार से गिरा पाकिस्तान का मनोबल, अब भिड़ेगा कॉन्फिडेंट टीम इंडिया से

टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो मुकाबला 'हाई वोल्टेज' होना तो लाजमी हो जाता है. इस मैच से पहले दोनों टीमों ने बुधवार को खेले गए प्रैक्टिस मैच में जहां एक ओर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ढेर किया तो वहीं पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने महज 71 रन पर सिमट गई.

Advertisement
X
File Photo: एशिया कप में पाकिस्तान से हारा था भारत
File Photo: एशिया कप में पाकिस्तान से हारा था भारत

टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो मुकाबला 'हाई वोल्टेज' होना तो लाजमी हो जाता है. इस मैच से पहले दोनों टीमों ने बुधवार को खेले गए प्रैक्टिस मैच में जहां एक ओर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ढेर किया तो वहीं पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने महज 71 रन पर सिमट गई.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण के सामने ढेर पाकिस्तान
पाकिस्तान को समेटने के बाद द. अफ्रीकी टीम ने 36 गेंद शेष रहते 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि उसके केवल तीन बल्लेबाज उमर अकमल (17), शोएब मकसूद (15) और अहमद शहजाद (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए.

पूरी टीम 17.3 ओवर में आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका ने केवल 14 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 24 और कप्तान एबी डिविलियर्स ने नाबाद 20 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत की नींव उसके गेंदबाजों ने रखी. उसकी तरफ से लोनवाबो सोतसोबे, ब्यूरेन हेंडिरिक्स और वायने पार्नेल ने दो-दो विकेट लिए.

पढ़ें: प्रैक्टिस मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराया

Advertisement

प्रैक्टिस मैच के नतीजे का क्या पड़ेगा फर्क...
वैसे तो प्रैक्टिस मैच के नतीजे का बहुत फर्क तो नहीं पड़ता लेकिन अगर बात भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की हो तो दोनों ही टीमों पर उम्मीदों का भार कुछ ज्यादा ही होता है. फैन्स की उम्मीदों के बोझ के साथ प्रैक्टिस मैच की जीत का आत्मविश्वास बेहतर साबित हो सकता है. श्रीलंका के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में 5 रनों की हार के बाद दूसरे प्रैक्टिस मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने विनिंग ट्रैक पर वापसी की है. अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ धोनी की टीम इस ट्रैक पर कायम रह पाती है या नहीं? भारत के लिए अच्छी बात ये है कि युवराज सिंह और सुरेश रैना ने पहले और विराट कोहली ने दूसरे प्रैक्टिस मैच में रन बनाए जो पाकिस्तानी गेंदबाजों को चिंता में डाल सकता है.

भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 'फोबिया' से ग्रस्त पाकिस्तान
अगर ये कहें कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 'वर्ल्ड कप' फोबिया है तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि आजतक कभी भी पाकिस्तान वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से जीत नहीं सका है. वनडे वर्ल्ड कप के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान अब तक इस फोबिया से उबर नहीं पाया है. टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हुई हैं. 14 सितंबर 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 वर्ल्ड कप मैच हुआ था. मैच टाई हो गया. दूसरी बार दोनों टीमें फाइनल में भिड़ीं और पाकिस्तान जीतता हुआ मैच हार गया था और धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी-20 का ताज दिलाया. इसके बाद 30 सितंबर 2012 तीसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने हुईं. इस मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने पांच मैच खेले हैं और पांचो ही बार जीत का सहरा टीम इंडिया के सिर सजा है.

Advertisement
Advertisement