scorecardresearch
 

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तारीखों में बदलाव, अब 18 जून से लंदन में

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले आयोजन के मद्देनजर शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल को 8 दिनों के लिए आगे कर दिया गया है, जिसे अब 18 जून से लंदन में खेला जाएगा.

Advertisement
X
Lord's Cricket Ground (Getty)
Lord's Cricket Ground (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: फाइनल 18 जून से लंदन में खेला जाएगा
  • पहले 10 जून से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना था
  • इस फाइनल को 8 दिनों के लिए आगे कर दिया गया है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले आयोजन के मद्देनजर शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल को 8 दिनों के लिए आगे कर दिया गया है, जिसे अब 18 जून से लंदन में खेला जाएगा.

Advertisement

इस चैम्पियनशिप को पहले 10 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना था. आईपीएल का फाइनल भी इसी तारीख के आस-पास होने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों के पृथकवास को लेकर स्थिति जटिल हो जाती.

बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘डब्ल्यूटीसी फाइनल को अब 18 से 22 जून तक खेला जाएगा और 23 जून का दिन रिजर्व रहेगा. इसकी तारीखों को थोड़ा आगे खिसकाया गया है, जिससे आईपीएल खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के लिए जरूरी पृथकवास को पूरा करने में कोई समस्या नहीं आए.’

देखें- आजतक LIVE TV 

आईपीएल का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इस टूर्नामेंट के मई के आखिर में खत्म होने की संभावना है.

फाइनल्स में जगह पक्की करने के लिए भारत (430 अंक, 71.7 प्रतिशत), न्यूजीलैंड (420 अंक, 70 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया (332 अंक, 69.2 प्रतिशत) के बीच कड़ी टक्कर है.

Advertisement

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद इसकी तालिका में शीर्ष पर पहुंची है.
 

Advertisement
Advertisement