scorecardresearch
 

WTC फाइनल: विराट ब्रिगेड को न्यूजीलैंड का चैलेंज- जानें क्या है साउथैम्पटन का रिकॉर्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. साउथैम्पटन में यह मुकाबला 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
X
Team India (File)
Team India (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथैम्पटन में यह मुकाबला 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा
  • भारत ने अब तक साउथैम्पटन के रोज बाउल में 2 टेस्ट मैच खेले हैं

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. साउथैम्पटन में यह मुकाबला 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम इस समय टेस्ट की नंबर वन टीम है. वहीं, दूसरी ओर केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक फाइनल की उम्मीद की जा रही है. 

Advertisement

टेस्ट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम न्यूट्रल वेन्यू पर कोई टेस्ट मैच खेलने जा रही है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम न्यूट्रल वेन्यू पर 6 टेस्ट मैच खेल चुकी है. न्यूजीलैंड ने ये सभी मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले थे. श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद कोई भी टीम पाकिस्तान नहीं जाना चाहती थी, जिसके चलते पाक ने यूएई को अपना होम ग्राउंड बनाया था. इन छह मैचों में से न्यूजीलैंड ने तीन में जीत हासिल की, जबकि दो मैचों में उसे हार मिली. साथ ही एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था. 

साउथैम्पटन में भारत ने खेले हैं 2 टेस्ट 

भारत ने अब तक साउथैम्पटन के रोज बाउल में 2 टेस्ट मैच खेले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुए उन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. 2014 के दौरे में भारत को इंग्लैंड ने 266 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद 2018 में भी भारत को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए यह मैदान बिल्कुल नया है और उसने अब तक इस मैदान पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. इस मैदान पर ओवरऑल छह टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें से 3 मैचों का ही नतीजा निकल पाया, वहीं तीन मुकाबले ड्रॉ पर छूटे.

Advertisement

इंग्लैंड में दोनों टीमों का खराब रिकॉर्ड

भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक कुल 62 टेस्ट मैच (इंग्लैंड के खिलाफ) खेले हैं. इनमें से भारत को महज 7 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि 34 टेस्ट में उसे को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 21 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड की सरजमीं पर बेहद खराब रहा है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की धरती पर अब तक कुल 54 टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) खेले हैं. इसमें से सिर्फ 5 मुकाबलों में उसे जीत मिली. वहीं 30 मैचों में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा और 19 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे. 

टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 59 टेस्ट मैच हुए हैं. इसमें से भारत ने 21 और न्यूजीलैंड ने 12 टेस्ट जीते हैं, जबकि 26 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. दोनों के बीच हुए पिछले 10 टेस्ट मैचों में भारत ने 6 और न्यूजीलैंड ने 3 मुकाबले जीते थे. वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. हालांकि पिछले 2 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को अपने घर पर करारी शिकस्त दी थी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर होने से दोनों टीमों को होम ग्राउंड का एडवांटेज नहीं मिलेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement