scorecardresearch
 

वर्ल्‍ड टी 20: युवराज के टखने में चोट, सेमीफाइनल में टीम को लग सकता है झटका

मंगलवार को नंगे पैर फुटबॉल मैच खेलना टीम इंडिया को भारी पड़ गया है. टखने में चोट के कारण भारत के सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह बुधवार को अभ्‍यास सत्र में भाग नहीं ले सके. युवराज को मंगलवार को बीसीबी अकादमी में फुटबॉल सत्र के दौरान चोट लगी. उनके बाएं टखने पर क्रेप बैंडेज बांधी गई थी.

Advertisement
X
युवराज सिंह की फाइल फोटो
युवराज सिंह की फाइल फोटो

मंगलवार को नंगे पैर फुटबॉल मैच खेलना टीम इंडिया को भारी पड़ गया है. टखने में चोट के कारण भारत के सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह बुधवार को अभ्‍यास सत्र में भाग नहीं ले सके. युवराज को मंगलवार को बीसीबी अकादमी में फुटबॉल सत्र के दौरान चोट लगी. उनके बाएं टखने पर क्रेप बैंडेज बांधी गई थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, युवराज बुधवार को फतुल्लाह में खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में टीम के साथ नहीं आए. उन्हें टीम होटल में ही रुककर आराम करने को कहा गया है.

टीम के मीडिया मैनेजर आरएन बाबा ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'युवराज के बाएं टखने में चोट लगी है. एहतियात के तौर पर उन्हें आराम करने को कहा गया है.' हालांकि विज्ञप्ति में चोट की गंभीरता के बारे में कोई बात नहीं की गई है. जाहिर है यदि युवराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल तक फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया के लिए यह करारा झटका होगा.

गौरतलब है कि युवराज को 2006 में चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले घुटने में चोट लगी थी. उस समय टीम के तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल ने खिलाड़ियों को खोखो खिलाया था और घूमते समय युवराज का घुटना मुड़ गया था.

Advertisement

'क्‍या करें पैसे खत्‍म हो गए हैं'
मंगलवार को जब भारतीय टीम 70 मिनट तक नंगे पांव फुटबॉल मैच खेल रही थी, तब मीडियाकर्मियों के सवाल पर आरएन बाबा ने कहा था कि नंगे पांव खेलना खिलाड़ियों को अच्‍छा लगता है और ऐसा ट्रेनर सुदर्शन के सलाह के बाद ही किया जा रहा है.

वहीं, जब कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी से पूछा गया कि टीम नंगे पांव क्‍यों खेल रही थी तो उन्‍हें हंसते हुए जवाब दिया, 'क्‍या करें यार पैसे खत्‍म हो गए.'

लगातार उठते रहे हैं सवाल
यह पहली बार नहीं है जब टीम के खिलाड़ी मैच से पहले अभ्‍यास सत्र या ट्रेनिंग के दौरान घायल हुए हैं. सुनील गवास्‍कर समेत कई वरिष्‍ठ खिलाड़ी और विशेषज्ञ खिलाड़ियों के क्रिकेट से इतर फिटनेस के लिए दूसरे खेल खेलने पर आपत्ति जता चुके हैं.

Advertisement
Advertisement