बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुषों के 66 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जगह बना लिया है.
फाइनल में पहुंचने के साथ ही सुशील ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है. रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सुशील ने कजाकिस्तान के अकझूरेक तानातारोव को 3-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई.
फाइनल मुकाबले में सुशील कुमार का सामना जापान के खिलाड़ी योनेमित्सू तातसुहिरो से होगा.यह मुकाबला शाम 6.30 बजे होगा.
इससे पहले, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सुशील ने उजबेकिस्तान के पहलवान इख्तियोर नावरूजोव को 3-1 से पराजित किया था. प्री-क्वार्टर फाइनल में सुशील ने बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता तुर्की के रमजान साहिन को 3-1 से शिकस्त दी थी.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को भारत के योगेश्वर दत्त ने 60 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता, जो लंदन ओलंपिक में भारत का कुल पांचवां पदक था.